मिनटों में तैयार होगा मग ऑमलेट, बनाना बहुत आसान #Recipe
By: Ankur Wed, 20 Jan 2021 10:07:56
सुबह-सुबह नाश्ते में कई लोग अंडों या आमलेट को शामिल करते हैं जो एनर्जी से भरपूर होते हैं। लेकिन कई बार आमलेट बनने में समय लगने के चक्कर में लोग नाश्ता छोड़ देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मग ऑमलेट बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो कम मेहनत के साथ मिनटों में तैयार हो जाएगा। तो आइये जनाते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
अंडा - 1
पनीर क्यूब्स - 1 (कद्दूकस किया)
टमाटर - 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा)
शिमला मिर्च - 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटी)
प्याज - 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा)
रिफाइंड ऑयल - 1 बड़ा चम्मच
नमक - स्वाद अनुसार
काली मिर्च - स्वाद अनुसार
गार्निशिंग के लिए
हरा धनिया - 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा)
पनीर क्यूब्स - 1 (कटा हुआ)
बनाने की विधि
- सबसे पहले माइक्रोवेव-सेफ मग को एक छोटे चम्मच तेल से ग्रीस करें।
- अब अंडे को तोड़ कर मग में डालें।
- उसमें नमक, काली मिर्च डालकर चम्मच या कांटे की मदद से अंडे को से फेंट लें।
- अब इसमें शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर और पनीर मिलाएं।
- मग को 1 मिनट और 30 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में रखें।
- आमलेट बनने के बाद इसे पनीर और धनिया से गार्निश करें।
- लीजिए आपका मग ऑमलेट बन कर तैयार है।
ये भी पढ़े :
# सर्दियों में चाय का मजा बढ़ाएंगे गर्मागर्म स्प्रिंग अनियन पकौड़े #Recipe
# स्नैक्स के रूप में बनाए चिकन फ्रिटर्स, हर कोई करेगा आपकी तारीफ #Recipe
# सभी को ललचाएगा स्प्रिंग रोल, स्वाद ऐसा जो दिन बना दे #Recipe
# चाय के साथ लें चटपटी चुरमुरी का स्वाद, सुहानी ठंड का उठाए मजा #Recipe
# घर पर ही तैयार कर सकते हैं राज कचौरी, चटपटा स्वाद सभी को आएगा पसंद #Recipe