मूंग स्प्राउट्स डोसा बढ़ाएगा वीकेंड का मजा, आसान हैं इसे बनाना #Recipe

By: Ankur Fri, 27 Dec 2019 1:41:10

मूंग स्प्राउट्स डोसा बढ़ाएगा वीकेंड का मजा, आसान हैं इसे बनाना #Recipe

वीकेंड आ चुका हैं और सभी को इन दिनों में भोजन में कुछ स्वादिष्ट और स्पेशल की चाहत होती हैं। लेकिन इसी के साथ ही सहता का ख्याल रखना भी जरूरी हैं। इसलिए आज हम आपके लिए मूंग स्प्राउट्स डोसा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो स्वाद के साथ सेहत भी देगा। प्रोटीन से भरपूर इस डिश को आप ब्रेकफास्ट से लेकर लंच में कभी भा खा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- अंकुरित मूंग (1 कप)
- चावल का आटा (4 टेबलस्पून)
- नमक स्वादानुसार
- स्टफिंग के लिए करी पत्ते
- हल्दी पाउडर एक चुटकी
- हींग एक चुटकी
- आलू 1/4 कप (उबले)
- गाजर 2 टेबलस्पून (कद्दूकस)
- टमाटर 1/4 कप (बारीक कटा)
- प्याज 2 टेबलस्पून (बारीक कटा)
- ताजा नारियल 1 टेबलस्पून (कद्दूकस)
- हरा धनिया 1 टेबलस्पून (बारीक कटा)
- चाट मसाला 1/2 टीस्पून
- ऑइल 4 टीस्पून
- राई 1/4 टीस्पून
- चुकंदर 2 टेबलस्पून (कद्दूकस)

moong sprouts dosa recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मूंग स्प्राउट्स डोसा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- डोसा का बैटर बनाने के लिए एक बाउल में बैटर के सभी इंग्रेडिएंट्स डालें और 3/4 कप पानी डालकर स्मूद पेस्ट बना लें और फरमेंट होने के लिए 15 मिनट तक अलग रख दें।
- स्टफिंग बनाने के लिए एक नौन-स्टिक पैन में तेल गरम करें और राई डालें जब राई चटकने लगे तब इसमें करी पत्ते, हल्दी पाउडर, हींग और बाकी के बचे इंग्रेडिएंट्स डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और मीडियम आंच पर एक से दो मिनट तक पका लें और अलग रख दें।
- अब नौन-स्टिक तवा गरम करें और उसपर 1/4 टीस्पून तेल डालकर चारों तरफ अच्छे से फैला दें।
- अब तवे पर चम्मच से बैटर डालें और गोल शेप में अच्छी तरह फैला दें।
- फिर किनारों पर 1/2 टीस्पून तेल डालें और मीडियम आंच पर डोसे को सुनहरा होने तक पका लें।
- अब इसमें स्टफिंग मिक्सचर अच्छी तरह फैलाकर, डोसे को मोड़ दें।
- इसी तरह बाकी के डोसे भी बना लें और नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com