मिमोसा सलाद का स्वाद कर देगा आपको हैरान #Recipe
By: Ankur Sun, 26 July 2020 6:18:53
डिनर के साथ सलाद को पसंद किया जाता ही हैं और इसके लिए कई चीजों को शामिल किया जाता हैं, लेकिन आज हम आपके लिए मिमोसा सलाद बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद आपको हैरान कर देगा और आपका सारा ध्यान सिर्फ इसपर टिका रहेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- सब्जियां (ककड़ी, टमाटर और पत्तागोभी) 1 कप मिक्स
- मूंगफली (उबली हुई) आधा कप
- कॉर्न (उबले हुए) आधा कप
- बेसिल लीव्स (तुलसी की पत्ती) 8-10 फ्रेश
- स्वीट एंड सॉर सॉस 1/4 कप
- विनेगर 1 टीस्पून
- सोया सॉस 1 टीस्पून
- मिक्स हर्ब्स 1 टीस्पून
- कालीमिर्च पाउडर 1/4 टीस्पून
- स्वादानुसार नमक
बनाने की विधि
- सभी सब्जियों को अच्छे से धो लें उसका पानी निथर जाने दें। इसके बाद सभी सब्जियों को बारीक़ काट लें।
- अब एक बाउल में इन साड़ी सब्जियों को डालें और इसमें मूंगफली और कॉर्न डालकर मिक्स करें। बाकी सामग्री (सभी सॉस और विनेगर) डालकर अच्छी तरह टॉस करें। ताकि चीजें अच्छे से मिल जाएं।
- लीजिए तैयार हो चुका है आपका मिमोसा सलाद। अब इसे 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।
- अब खाने के साथ इस सलाद को भी सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# स्नैकस के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं 'मसाला टोस्ट' #Recipe
# शिल्पा शेट्टी की सेहत का राज है व्रत में बनाने वाली साबूदाना खिचड़ी #Recipe
# सिंधी करेला भाजी का स्वाद जीत लेगा आपका दिल #Recipe
# कॉफी चॉकलेट शेक के साथ बच्चों का दिल करें खुश #Recipe
# 'पनीर टिक्का बिरयानी' बनाएगी आपके वीकेंड को स्पेशल #Recipe