गर्मियों में स्वाद के साथ सेहत भी देगी लेमन जिंजर ड्रिंक #Recipe

By: Ankur Wed, 05 Aug 2020 7:07:58

गर्मियों में स्वाद के साथ सेहत भी देगी लेमन जिंजर ड्रिंक #Recipe

गर्मियों के इस मौसम में शरीर को पानी की जरूरत होती हैं जिसके लिए समय-समय पर पानी या अन्य ड्रिंक लेते रहना चाहिए। ऐसे में आज हम आपके लिए लेमन जिंजर ड्रिंक बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो स्वाद के साथ सेहत भी देगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

नींबू - 1
पानी - 2 कप
अदरक - आधा इंच का टुकड़ा (कद्दूकस किया)
हल्दी - टीस्पून

lemon ginger drink recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,लेमन जिंजर ड्रिंक रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

काली मिर्च - आधा छोटा टीस्पून (कुटी हुई)
शहद - दो टीस्पून

बनाने की विधि

सबसे पहले नींबू को पतले स्लाइस में काट लें। अब एक पैन में पानी गर्म करें जब पानी ब्वॉयल होने लगे तब उसमें अदरक, हल्दी और काली मिर्च डालकर मीडियम आंच पर इसे ब्वॉयल कर लें। इसके बाद इसमें नींबू के स्लाइस डालकर दो मिनट तक पका लें। फिर इसे कप में छान लें और इसमें शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें और सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# शाम की चाय के साथ 'बटर मसाला कॉर्न', बढेगा बारिश के मौसम का मजा #Recipe

# हेल्दी ब्रेकफास्ट ग्रिल्ड चीज अंडा सैंडविच के साथ करें दिन की शुरुआत #Recipe

# डेजर्ट में ले स्पेशल Cherry Eton Mess का स्वाद #Recipe

# पनीर कोफ्ता के साथ बनाए अपना वीकेंड स्पेशल #Recipe

# स्नैक्स में ले चिली चीज़ पोटैटो बाइट का स्वाद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com