कश्मीरी शुफ्ता के साथ करें मेहमानों का स्वागत, सभी करेंगे आपकी तारीफ़ #Recipe

By: Ankur Mon, 08 Mar 2021 10:09:51

कश्मीरी शुफ्ता के साथ करें मेहमानों का स्वागत, सभी करेंगे आपकी तारीफ़ #Recipe

जब भी कभी घर पर मेहमान आते हैं तो उनके स्वागत में कुछ मीठा जरूर बनाया जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कश्मीरी शुफ्ता बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद लेकर सभी आपकी तारीफ करेंगे। ड्राई फ्रूट्स, मसालों से मिलकर बना कश्मीरी शुफ्ता बेहतरीन स्वाद देता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1/2 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
- 1/2 छोटी चम्मच जायफल पाउडर
- 1/2 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर
- 1/2 छोटी चम्मच सोंठ पाउडर
- 1/4 कप बादाम
- 1/4 कप काजू
- 1/4 कप अखरोट
- 1/4 कप किशमिश
- 1/4 कप पिस्ता
- 1/4 कप सूखा नारियल (बारीक कटा हुआ)

kashmiri shufta recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,कश्मीरी शुफ्ता रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 2 बड़े चम्मच घी
- 75 ग्राम पनीर (चौकोर कटा हुआ)
- 1/2 कप चीनी
- 3 बड़े चम्मच पानी

बनाने की विधि

- कश्मीरी शुफ्ता बनाने के लिए नारियल का गोला छोड़कर सभी ड्राई फ्रूट्स को कम से कम एक घंटे के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें।
- पैन को गैस पर चढ़ाएं। इसमें घी डालें। जब घी गर्म हो जाए तो इसमें पनीर के कटे हुए टुकड़े डालें और इसे हल्का गोल्डन होने तक फ्राई कर लें। अब इसे एक अलग प्लेट में निकाल लें। बचे हुए घी में कटा हुआ नारियल का गोला भी भून लें और प्लेट में निकाल लें।
- अब ड्राई फ्रूट्स को पानी से निकालकर कपड़े पर रखकर हल्का सुखा लें। इसके बाद इसे घी में डालकर भून लें।
- अब इसमें चीनी डालकर पकाएं। पानी और सभी मसाले डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसे तब तक पकाएं जब तक कि चीनी पूरी तरह घुल ना जाए। इसमें नारियल का गोला और पनीर डालकर 4 से 5 मिनट तक पकाएं। लीजिए बनकर तैयार है कश्मीरी शुफ्ता।

ये भी पढ़े :

# स्पेशल में बनाए कश्मीरी पनीर मसाला, स्वाद जो सभी के दिल को भाए #Recipe

# पंजाबी स्टाइल दाल फ्राई से बनाए वीकेंड को स्पेशल, लाजवाब स्वाद बना देगा दीवाना #Recipe

# सैंडविच उत्तपम के साथ करें दिन की शुरुआत, लाजवाब स्वाद बना देगा आपका दिन #Recipe

# Recipe: सूजी बेसन हलवा - 10 मिनट में होगा तैयार, जाने कैसे

# Recipe: फ्रेंच फ्राइस का टेस्ट भूल जाएंगे जब घर पर बनाकर खाएंगे बेसन फ्राई

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com