मिनटों में तैयार होगी स्वादिष्ट इंस्टेंट कोल्ड कॉफी #Recipe

By: Ankur Sat, 11 July 2020 6:04:44

मिनटों में तैयार होगी स्वादिष्ट इंस्टेंट कोल्ड कॉफी #Recipe

गर्मियों के दिनों में ठंडी-ठंडी ड्रिंक का स्वाद लेना सभी को पसंद होता हैं और इसके लिए लोग कई आईडिया अपनाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए इंस्टेंट कोल्ड कॉफी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो मिनटों में तैयार हो जाती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 टेबलस्पून इंस्टेंट कॉफी पाउडर
- 1/4 कप गरम पानी
- 3-4 टेबलस्पून शक्कर

instant cold coffee recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,इंस्टेंट कोल्ड कॉफी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 2 कप ठंडा दूध
- 6-8 आइस क्यूब्स

बनाने की विधि

- ब्लेंडर में कॉफी पाउडर, गरम पानी और शक्कर डालकर ब्लेंड कर लें।
- ठंडा दूध डालकर दोबारा ब्लेंड करें।
- ग्लास में उड़ेलकर आइस क्यूब्स डालें।
- ठंडी-ठंडी कॉफी सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# डिनर के बाद डिजर्ट में ट्राई करें 'ऑलिव चॉकलेट ट्रफल' #Recipe

# बटाटा वड़ा के साथ लें मॉनसून का मजा, इवनिंग स्नैक्स के लिए रहेगा बेस्ट #Recipe

# गर्मियों में आपको तरोताजा रखेंगी 'मैंगो मॉकटेल' ड्रिंक #Recipe

# इस बार करें कुछ अलग ट्राई, बनाए 'आलू दो प्याजा' #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com