गर्मियों के लिए बेहतरीन ड्रिंक साबित होगी 'हनी फ्रूट पंच' #Recipe

By: Ankur Fri, 10 Apr 2020 1:26:19

गर्मियों के लिए बेहतरीन ड्रिंक साबित होगी 'हनी फ्रूट पंच' #Recipe

गर्मियों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया हैं और घरों में पंखे हवा फेंकने लगे हैं ऊपर से लॉकडाउन भी जारी हैं। ऐसे में गर्मियों के मौसम में लिक्विड डाइट बहुत पसंद की जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए झटपट से बनने वाली 'हनी फ्रूट पंच' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो आपकी सेहत को भी फायदा पहुंचाएगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

1/2 कप सोडा वॉटर, 1/2 कप सेब का जूस, 1/2 कप मिले-जुले फलों का जूस, 1/4 कप अनार का जूस, 2 टेबलस्पून शहद या स्वादानुसार, 1 टेबलस्पून नींबू का रस, एक चुटकी दालचीनी का पाउडर, कुछ पत्ते पुदीने के बारीक कटे हुए, स्वादानुसार बर्फ के टुकड़े, सजाने के लिए बारीक कटे मिले-जुले फल।

बनाने की विधि

सोडा वॉटर, सेब का जूस, मिले-जुले फलों का जूस, नींबू का रस और शहद को एक जार में डालकर एक साथ मिलाएं। दालचीनी पाउडर, पुदीने के पत्ते और बर्फ मिलाएं। पंच ग्लास में कटे हुए फल और अनार का जूस डालें। उसके ऊपर हनी फ्रूट पंच उड़ेले। ठंडा-ठंडा सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com