Promise Day Special : Heart चॉकलेट से दे अपने पार्टनर को खास मैसेज #Recipe

By: Ankur Tue, 11 Feb 2020 11:56:40

Promise Day Special : Heart चॉकलेट से दे अपने पार्टनर को खास मैसेज #Recipe

आज वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है जो कि प्रोमिस डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन सभी कपल अपने दिल की बात साझा करते हुए पार्टनर से जिंदगी भर का रिश्ता निभाने का वादा करते है। ऐसे में आज हम आपके लिए स्पेशल Heart चॉकलेट बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपना मैसेज दे पाएंगे। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

मिनी प्रेट्ज़ेल (mini pretzels) - 50
हार्शले किसेस (Hershey kisses) - 50
कन्वर्सेशन हार्ट्स (conversation heart) - 50

बनाने की विधि

- सबसे पहले ओवन को 350 डिग्री पर प्री-हीट करें।
- अब कुकिज शीट पर प्रेट्ज़ेल को रखें।
- उसके ऊपर से हार्शले किसेस रखें।
- अब इसे 2 से 3 मिनट के लिए ओवन में नरम होने के लिए रख दें।
- अब इसे ओवन से निकाल कर सबसे ऊपर कन्वर्सेशन हार्ट्स रखें।
- चॉकलेट को सेट होने के लिए इसे थोड़ी देर के लिए कहीं अलग रख दें।
- आपके कन्वर्सेशन हार्ट्स चॉकलेट प्रेट्ज़ेल तैयार है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com