लॉकडाउन रेसिपी : आसानी से घर पर ही बनाए 'फ्लैटब्रेड पिज्जा'

By: Ankur Fri, 24 Apr 2020 09:02:06

लॉकडाउन रेसिपी : आसानी से घर पर ही बनाए 'फ्लैटब्रेड पिज्जा'

लॉकडाउन की वजह से पिज्जा के शौक़ीन लोगों की चाहत पूरी नहीं हो पा रही हैं क्योंकि सबकुछ बंद हैं। ऐसे में आप घर पर ही पिज्जा बनाकर अपनी चाहत को पूरा कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'फ्लैटब्रेड पिज्जा' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से इसे घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

4 फ्लैटब्रेड रागी पिज्ज क्रस्ट, 1 कप पिज्जा सॉस, 1।3 कप मॉजेरेला चीज़, 32 स्लाइसेज इटैलियन पैपररॉनी, 3/4 कप बेबी मशरूम, 1/2 कप हरी शिमला मिर्च, 1/4 कप ब्लैक ऑलिव्स, 1/2 टीस्पून इटैलियन सीजनिंग।

flat bread pizza recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,lockdown,coronavirus ,फ्लैटब्रेड पिज्जा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिन्दी में, स्पेशल रेसिपी, लॉकडाउन, कोरोनावायरस

बनाने की विधि

- अवन को 200 डिग्री पर प्रीहीट करें। बेकिंग शीट पैन पर फ्लैट ब्रेड पिज्जा क्रस्ट कप पिज्जा सॉस फैलाएं।
- अब सभी पर मॉजरैला चीज़ को कद्दूकस कर डालें।
- इस पर अब पैपरॉनी, मशरूम्स और शिमला मिर्च को फैलाएं। ऊपर से इटैलियन सीजनिंग डालें।
- इसे कम से कम 8-12 मिनट के लिए बेक करें। प्लेट पर निकालें। ऊपर से चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो डालकर खाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com