घर पर ही बनाए बाजार जैसी डालगोना कॉफी, जानें इसका तरीका #Recipe
By: Ankur Sat, 11 Apr 2020 08:22:48
लॉकडाउन के इस समय में सभी अपने घर पर कई तरह के व्यंजन बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ऐसे में नागिन सीरियल फेम एक्ट्रेस अनीता हस्सानंदनी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर डालगोना कॉफी बनाने की Recipe शेयर की हैं। आप इस Recipe को जानकर घर पर ही बाजार जैसी डालगोना कॉफी बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 2 कॉफी पैकेट्स छोटे वाले
- 2 चमच्च चीनी
- गर्म पानी
- गर्म दूध
- चॉकलेट पाउडर
बनाने की विधि
- एक बाउल लें और उसमें अच्छे से कॉफी और चीनी फेंटे।
- गर्म दूध डालें।
- फिर चॉकलेट पाउडर स्प्रिंकल करें।