Holi 2020 : 'दही गुझिया' से करें मेहमानों का स्वागत #Recipe

By: Ankur Tue, 25 Feb 2020 12:42:44

Holi 2020 : 'दही गुझिया' से करें मेहमानों का स्वागत #Recipe

होली का त्यौंहार आने वाला हैं और इस दिन घरों में कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। खासतौर से इस दिन गुझिया जरूरो बनाई जाती हैं जो कि अधिकतर मीठा बनता हैं। लेकिन आज हम आपके लिए मीठा नहीं बल्कि 'दही गुझिया' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप मेहमानों का स्वागत अच्छे से कर सकेंगे। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

इस तरह आसानी से बनाए एगलेस ड्राई फ्रूट केक #Recipe

मीठे में बनाए 'एप्पल रबड़ी', शिवरात्रि व्रत का ले आनंद #Recipe

आवश्यक सामग्री

उरद की दाल - 200 ग्राम (एक कप)
किशमिश - 25
चिरौंजी - एक टेबल स्पून
काजू - 15 (छोटे कतरे हुए)
रिफाइंड आयल/देसी घी - गुझिया तलने के लिये
दही - 1 किलोग्राम
हरी चटनी - 1 छोटी कटोरी
मीठी चटनी - 1 छोटी कटोरी
लाल मिर्च - 1 छोटी चम्मच
भुना हुआ जीरा - 2 छोटी चम्मच
चाट मसाला - 2 छोटी चम्मच
नमक स्वादानुसार

dahi gujiya recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,holi special ,दही गुझिया रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, होली स्पेशल

बनाने की विधि

- दही गुझिया बनाने के लिए सबसे पहले उड़द की दाल को अच्छे से साफ कर धो लें और रातभर के लिए दाल को पानी में भिगो लें।
- सुबह दाल में से एक्स्ट्रा पानी निकाल दें और दाल को मिक्सी में बारीक पीस लें। याद रहे कि पिसी हुई दाल गाढ़ी हो।
- अब इस दाल को एक गहरे बर्तन में निकालकर हाथ से मथ लें। अब आप इस दाल से दही गुझिया तैयार कर सकते हैं। इसके काजू, किशमिश और कटी हुई गरी मिला लें।
- एक कढ़ाई में रिफाइंड आयल डालकर गर्म करें।
- पिसी हुई दाल को किसी बर्तन में निकालिये और हाथ से मथिये। गुझिया बनाने के लिये दाल तैयार हो गयी है।
- अब हाथ में पेडे के आकार की दाल लेकर इसकी गोली बनाकर थोड़ा चपटा कर लोई की तरह कर लें। अब इसके बीच में कटे हुए मेवे रख कर दोनों तरह से बंद कर लें।
- अब इसे कढ़ाई में छान लें। इसे कढ़ाई में दोनों तरफ हल्का ब्राउन होने तक सेंक लें। बाकी की गुझिया भी इसी तरह सिकेंगी।
- दही को फेंटकर इसे एक कपड़े से छान लें। ऐसा करने से दही एकदम गाढ़ी और बिना पानी वाली हो जाएगी।
- अब इसे दही में नमक और हल्का भुना जीरा पाउडर मिला लें।
- अब तल चुकी गुझिया को दही में 2 मिनट डालकर निकालकर सर्विंग बौल में रख लें।
- इसके बाद ऊपर से अनारदाना, कटे मेवे, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाल कर सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com