चॉकलेट फ्दज बनाएगी बच्चों का दिन स्पेशल #Recipe

By: Ankur Mon, 13 July 2020 12:59:34

चॉकलेट फ्दज बनाएगी बच्चों का दिन स्पेशल #Recipe

बच्चों के सामने जब भी चॉकलेट आती हैं तो उनके आँखों में एक अलग ही चमक आ जाती हैं। चॉकलेट का स्वाद बच्चों को बहुत पसंद आता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए चॉकलेट फ्दज बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बच्चों का दिन स्पेशल बनाने का काम करेगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

कंडेन्स मिल्क - 400 ग्राम
व्हाइट चॉकलेट - 300 ग्राम
नारियल - 100 ग्राम
ड्राइड क्रैनबेरी - 130 ग्राम
सूखे बादाम - 50 ग्राम (बारीक कटे हुए)
नमक - चुटकी भर

chocolate fudge recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,चॉकलेट फ्दज रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- एक बेकिंग पैन में एल्युमीनियम फॉयल पेपर लगाकर एक तरफ रखें। इसके किनारों पर पर्याप्त पेपर छोड़ें ताकि आप इसे सेट होने पर आसानी से बाहर निकाल सकें।
- तवे या पैन में नारियल डालकर सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
- अब सॉस पैन में गाढ़ा दूध और बारीक कटा हुआ सफेद चॉकलेट डालकर धीमी आंच पर पकाएं। इसे जलने से बचाने के लिए बीच-बीच में हिलाते रहें।
- जब दूध पक जाए तो उसमें ड्राइड क्रैनबेरी, टोस्टेड नारियल, नमक और बादाम मिलाएं।
- फिर मिश्रण को तैयार बेकिंग पैन में डालें।
- इसे 4 घंटे के लिए रेफ्रिजरेटर में सेट होने दें और अगर यह अभी भी सेट नहीं है, तो इसे रात भर छोड़ दें।
- फिर इसे पंसदीदा शेप में काट लें और रेफ्रिजरेटर में एक एयर-टाइट जार में स्टोर करें।

ये भी पढ़े :

# इस बरसात में ले गर्मागर्म 'मूंगदाल की पकौड़ियों' का स्वाद #Recipe

# कश्मीरी चिकन करी बनाएगी आपके संडे को स्पेशल #Recipe

# मुंह का स्वाद बढ़ाएगा दही वड़ा, ले वीकेंड का मजा #Recipe

# नट्स क्लस्टर का स्वाद बनाएगा वीकेंड को मजेदार #Recipe

# मिनटों में तैयार होगी स्वादिष्ट इंस्टेंट कोल्ड कॉफी #Recipe

# इवनिंग स्नैक्स का बेहतरीन ऑप्शन हैं 'ग्रिल्ड पेस्तो सैंडविच' #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com