चिकन कोरमा का लाजवाब स्वाद बनाएगा डिनर को यादगार #Recipe
By: Ankur Wed, 06 Jan 2021 3:45:52
चिकन के दीवानों के लिए आज हम लाजवाब स्वाद देने वाली चिकन कोरमा बनाने की Recipe लेकर आए हैं। दही, नट्स और मसालों के साथ बनी यह डिश आपके डिनर को स्पेशल बनाने के साथ ही यादगार बना देगी। रूमाली रोटी के साथ इसका स्वाद और भी निखर कर आता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 1/2 किलो चिकन
- 1 कप तेल
- 2-3 बड़ी चम्मच घी
- 8-10 इलाइची
- 6-7 लौंग
- 2 टेबल स्पून लहसुन
- 1 टेबल स्पून धनिया पाउडर
- 1 टेबल स्पून मिर्च
- स्वादानुसार नमक
- 1 टी स्पून अदरक पेस्ट
- 1 कप दही
- 2 स्लाइसड प्याज (फ्राइड, दही के साथ पीसी हुई)
- 1 टी स्पून गरम मसाला
- केसर (3 छोटे चम्मच पानी के साथ मिला हुआ)
- गार्निशिंग के लिए हरा धनिया
बनाने की विधि
एक पैन में घी गर्म करें। अब इसमें इलाइची, लौंग, लहसुन डालें और इसे अच्छे से फ्राई करें। इसके बाद इसमें चिकन डालें और इसे 2 से 3 मिनट के लिए पकाएं। इसे लगातार चलाते रहें। एक बार जब यह ब्राउन हो जाएं तो इसमें धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालें। फिर स्वादानुसार नमक डालें। अब इसमें अदरक का पेस्ट, दही और फ्राइड प्याज का मिश्रण डालें। इसे एक मिनट तक पकने दें। इसके बाद गरम मसाला और केसर डालें।
अगर आपको ग्रेवी गाढ़ी लगे तो इसे ढकने से पहले थोड़ा पानी डालें। मसाला चिकन के साथ अच्छी तरह मिक्स हो जाएगा। इसे धीमी आंच पर 10 से 15 मिनट तक पकाएं। बीच-बीच में इसे चलाते रहे। तैयार है आपका चिकन कोरमा। अब हरा धनिया डालकर इसे गार्निश करें और गर्मागर्म सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# ठण्ड में भी बनी रहेगी अच्छी सेहत, करें ऑनियन गार्लिक सूप का सेवन #Recipe
# चीज चिली डोसा के साथ लें इस सुहाने मौसम का मजा #Recipe
# सर्दियों में ले लें Peanut Soup का बेहतरीन स्वाद, करेगा इम्यूनिटी बढ़ाने का काम #Recipe
# डायबिटीज मरीज भी उठा सकते हैं सर्दियों में खजूर बर्फी का आनंद #Recipe
# स्वाद के साथ सेहत भी देगी मलाई सोया चाप, बनाए वीकेंड को स्पेशल #Recipe
# वीकेंड स्पेशल में बनाए चटपटी आलू चाट, स्वाद के साथ लें छुट्टी का मजा #Recipe