काजू कुकीज के साथ लें चाय की चुस्कियों का मजा #Recipe

By: Ankur Tue, 18 Feb 2020 1:03:30

काजू कुकीज के साथ लें चाय की चुस्कियों का मजा #Recipe

दिन के समय में अक्सर कुछ खाने की इच्छा होती हैं और हम इसके लिए कुछ ऐसी चीजों का चुनाव करते हैं जो मुंह का स्वाद बदल दे। ऐसे में आज हम आपके लिए काजू कुकीज बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो अपने बेहतरीन स्वाद से हल्की-फुल्की भूख को मिटाने के साथ ही चाय का मजा भी बढ़ाती हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

लाजवाब स्वाद देता हैं 'पनीर ब्रेड पकौड़ा', करता है स्नैक्स की भरपाई #Recipe

मेहमानों के चखाएं 'खांडवी चाट' का स्वाद, ख़ूब बटोरेंगे वाहवाही #Recipe

आवश्यक सामग्री

काजू का पेस्ट - 100 ग्राम
देसी घी - आधा कप
खांड ( चीनी की जगह ) - डेढ़ कप
चीया सीड्स - 20 ग्राम
दही - प्लेन 3 टेबल्पून
बेकिंग सोडा - 1/2 टीस्पून
बेकिंग पाउडर - 1 टीस्पून
वनीला एसेंस - 1 टीस्पून
ओट्स - डेढ़ कप
ऑरगेनिक आटा - 2 कप

cashew cookies recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,काजू कुकीज रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- एक बाउल लें, उसमें आटे को छोड़कर सारी सामग्री मिला लें।
- अब धीरे-धीरे करके आटा डालें, और एक सॉफ्ट आटा गूंथ लें।
- आटा गूंथने के बाद 1 घंटे के लिए इसे फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें।
- इस सब के दौरान माइक्रोवेव को 160 डिग्री पर प्रीहीट कर लें।
- आटे को फ्रिज से निकालें और इसके छोटे-छोटे बॉलस तैयार कर लें।
- बॉल्स को फ्लैट शेप दें, और बेकिंग ट्रे पर बटर पेपर लगाकर तैयार कुकीज को अलग अलग रख दें।
- कुकीज को मक्खन के साथ ग्रीस करना न भूलें।
- 10 मिनट का टाइमर ऑफ होने के बाद कुकीज को बाहर निकालकर ठंडा होने दें।
- कुकीज को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें और 1 महीने तक इन फ्रेश कुकीज का आनंद लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com