बच्चों की पहली पसंद बनेगा 'ब्रेड पिज्जा', ओवन नहीं तवे पर बनाएं #Recipe

By: Ankur Tue, 15 Sept 2020 8:10:42

बच्चों की पहली पसंद बनेगा 'ब्रेड पिज्जा', ओवन नहीं तवे पर बनाएं #Recipe

पिज्जा खाना सभी को पसंद होता हैं और बच्चों की यह पहली पसंद बनता हैं। इस कोरोनाकाल में सभी बाहर का खाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में अपने बच्चों के लिए आप घर पर ही 'ब्रेड पिज्जा' बना सकते हैं जिसमें ओवन नहीं तवे का इस्तेमाल होता हैं। यह कम मेहनत और कम समय में तैयार हो जाता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

ब्रेड स्लाइस - 6
मक्खन - 5 टीस्पून
प्याज - 1 (बारीक कटा हुई)
स्वीट कॉर्न - 1/2 कप (उबले हुए)
शिमला मिर्च - 1 (बारीक कटा हुई)
टमाटर - 1 (बारीक कटा हुई)
काली मिर्च पाउडर - 1/4 टीस्पून
मोजरेला चीज - 1 कप (कसा हुआ)
पिज्जा/टोमैटो सॉस - 6 चम्मच
नमक - स्वादानुसार

bread pizza recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,ब्रेड पिज्जा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले सभी ब्रेड के स्लाइस पर मक्खर और टोमैटो/पिज्जा सॉस लगा लें।
- अब इसपर प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर डालें।
- उसके बाद स्वीट स्वीट कॉर्न , काली मिर्च पाउडर, नमक और चीज डालें।
- अब एक नॉनस्टिकी पैन या तवे में मक्खन पिघला कर उसपर तैयार ब्रेड रखें।
- तवे को प्लेट से ढककर ब्रेड को 5 मिनट तक सेंक लें।
- बीच- बीच में प्लेट को उठाकर चैक करते रहें।
- जब सभी सब्जियां नर्म व कुरकुरी हो जाए तो इसे तवे से उतार दें।
- इसी तरह बाकी के ब्रेड को भी पका लें।
- लीजिए आपके ब्रेड पिज्जा बनकर तैयार है। इसे सर्विंग प्लेट पर निकालकर टोमैटो सॉस के साथ खाने का मजा लें।

ये भी पढ़े :

# गर्मागर्म मैसूर बोंडा का जायका बना देगा आपका दिन #Recipe

# पोटैटो चीज केक के सामने भूल जाएंगे हर स्वाद, बनाएं ब्रेकफास्ट में #Recipe

# मुबंई स्पेशल बटाटा वड़ा बढ़ाएगा मॉनसून का मजा, लें स्वाद का चटकारा #Recipe

# बच्चों की पहली पसंद बन जाएंगे चॉकलेट डोनट्स, बनाना बहुत आसान #Recipe

# इस वीकेंड पर फ्राइड नहीं बेक्ड कचौरी का लें आनंद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com