बेसन पैन केक बनेगा ब्रेकफास्ट का बेहतरीन ऑप्शन #Recipe
By: Ankur Thu, 16 Apr 2020 09:06:30
कई लोग अपने ब्रेकफास्ट में पैन केक खाना पसंद करते हैं जिसमें ज्यादातर मीठे बनते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए बेसन पैन केक बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो मीठा नहीं बल्कि चटपटा बनता हैं। इसे आम भाषा में बेसन का चीला भी कहते हैं। यह आपके ब्रेकफास्ट का बेहतरीन ऑप्शन बनता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
कोकोनट ऑयल - 2 टेबलस्पून या फिर ऑलिव ऑयल
2 टीस्पून - लहसुन का पेस्ट
आधा कप - बेसन
आधा कप - कद्दूकस की हुई गाजर
2 टेबलस्पून - आचार का मसाला
नमक - स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर - 1 टीस्पून
सूजी - 1 टेबलस्पून
पानी - जरूरत अनुसार
प्याज - बारीक कटे, एक टेबलस्पून|
टमाटर - एक टेबलस्पून
हरा धनिया - बारीक कटा हुआ
बनाने की विधि
- एक पैन में थोड़ा सा तेल लें, उसमें लहसुन डालकर उसे धीमी आंच पर 2 मिनट के लिए पकाएं।
- अब कद्दूकस की गई गाजर और आचार का मसाला डालकर कुछ देर के लिए इन्हें भी पकाएं।
- गैस बंद करने के बाद, एक बाउल लें, उसमें बेसन के साथ साथ सॉटे का गई सब्जियां डालें। अगर चाहें तो बेसन में पानी पहले डालकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें।
- सब्जियों के साथ ही टमाटार,नमक, काली और थोड़ी सी लाल मिर्च भी डाल दें।
- हरा धनिया डालने के बाद सभी को अच्छे से एक बार मिक्स करें।
- अब एक नॉन स्टिक पैन लें, उसे गर्म करने के बाद 2 टेबल्स्पून तैयार किए गए बैटर के उस पर डालें।
- जरूरत पड़ने पर किनारों पर थोड़ा थोड़ा तेल डालते जाएं।
- हल्का गोल्डन ब्राउन होने के बाद चीले को पलट दें, अब दूसरी तरफ से भी उसी तरह पका लें।
- अपने तैयार चीले या फिर पैन केक को नमकीन खट्टी मायोनीज के साथ सर्व करें।