फेंकने की जगह पके हुए केलों से बनाए 'बनाना कप केक', बच्चो के चहरे पर आएगी मुस्कान #Recipe

By: Ankur Sat, 10 Oct 2020 4:12:38

फेंकने की जगह पके हुए केलों से बनाए 'बनाना कप केक', बच्चो के चहरे पर आएगी मुस्कान #Recipe

कई बार देखा जाता हैं कि घर में लंबे समय तक पड़े केले जब ज्यादा पाक जाते हैं तो उन्हें कोई खाना पसंद नहीं करता हैं और अंत में उन्हें फेंक दिया जाता हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो इन पके हुए केलों का इस्तेमाल कर बच्चों के लिए 'बनाना कप केक' बना सकते हैं। ये बच्चो के चहरे पर मुस्कान लाने का काम करेंगे और केले बर्बाद भी नहीं होंगे। तो आइये जानते हैं 'बनाना कप केक' बनाने की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- दो पके हुए केले
- एक कप सूजी
- दो छोटे चम्मच दही
- दो छोटे चम्मच रिफाइंड ऑयल
- चीनी स्वादानुसार
- एक चम्मच बेकिंग सोडा
- आधा चम्मच इलायची पाउडर
- टूटी-फ्रूटी एक बड़ा चम्मच

banana cup cake recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,बनाना कप केक रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

पके हुए केले के छिलके उतार कर उन्हें मैश कर लें। आप चाहे तो इन्हें मिक्सर में डालकर भी मैश कर सकती हैं। अब दूसरे बाउल में सूजी लेकर इसमे दही मिला दें। आप चाहे तो सूजी की जगह मैदे या आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। सूजी और दही के इस घोल में रिफाइड तेल मिला लें। आप चाहे तो रिफाइंड की जगह बटर या देसी घी का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही थोड़ी चीनी मिलाएं। चीनी को आवश्यक मात्रा में डाले क्योंकि पके हुए केले की मिठास भी इसमें शामिल रहेगी।

दही, सूजी और तेल के इस मिश्रण में फ्लेवर देने के लिए इलायची पाउडर का इस्तेमाल करें। अब इसे अच्छे से फेंट लें। अब इस मिश्रण में मैश किया हुए केला मिला लें। अच्छी तरह से फेंटकर इसमें टूटी-फ्रूटी मिला दें। फिर 15 मिनट के लिए इस मिश्रण को किनारे रख दें। जिससे कि सूजी पूरी तरह से घुल कर मिक्स हो जाए।

एक मोटे तले की कढ़ाही में नमक डाल कर गैस पर चढ़ा दें। जब ये कढ़ाई अच्छे से गर्म हो जाए तो इसमें पैन केक के मोल्ड को रख दें। जितनी देर में कढ़ाही गर्म हो रही है। उतनी देर में केक मोल्ड में मिश्रण को पलटें। लेकिन पलटने से पहले इसमें बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छे से फेंट लें। फिर सारे मोल्ड में मिश्रण को डालकर सेट कर दें। अगर आपके पास मोल्ड नही है तो कटोरी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। फिर गर्म कढाही में इन सारे मोल्ड को रखकर आधे घंटे के लिए धीमी आंच पर स्टीम होने के लिए छोड़ दें। तैयार हैं आपके टेस्टी और हेल्दी बनाना कप केक। जिन्हें बनाना है बेहद आसान।

ये भी पढ़े :

# स्वाद के साथ सेहत भी देगा मूंग दाल सूप, वजन पर रहेगा नियंत्रण #Recipe

# वीकेंड की शाम को बनाए क्रंची पनीर नगेट्स के साथ स्पेशल #Recipe

# घर पर ही बना सकते हैं स्वादिष्ट मिल्क केक, जानें इसका आसान तरीका #Recipe

# बंगाली लोकप्रिय डिश 'चिंगरी मलाई करी' के साथ बनाए भोजन को स्पेशल #Recipe

# सुबह के ब्रेकफास्ट में शामिल करें बनाना ड्राई फ्रूट्स स्मूदी, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com