नॉनवेज स्पेशल में ट्राई करें 'अफगानी चिकन कोरमा' #Recipe
By: Ankur Wed, 18 Mar 2020 11:12:41
नॉनवेज के दीवानों को हमेशा ही कुछ नया स्वाद लेने की चाहत होती हैं। नॉनवेज में चिकन से कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। आज नॉनवेज स्पेशल में हम आपके लिए 'अफगानी चिकन कोरमा' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो आपको ज़रूर पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इस नए जायके की Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- आधा किलो चिकन
- 1 कप प्याज़ (कटा व तला हुआ)
- 1/3 कप फ्रेश क्रीम
- 1 बड़ा टुकड़ा अदरक का कटा हुआ
- 4 कलियां लहसुन की
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
आवश्यक सामग्री
- आधा किलो चिकन
- 1 कप प्याज़ (कटा व तला हुआ)
- 1/3 कप फ्रेश क्रीम
- 1 बड़ा टुकड़ा अदरक का कटा हुआ
- 4 कलियां लहसुन की
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- 3 टेबलस्पून हरा धनिया-पुदीने के पत्ते (बारीक़ कटे हुए)
- 50 मिली तेल
- 2 नींबू का रस
- नमक स्वादानुसार
बनाने की विधि
- प्याज़, अदरक, लहसुन, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाकर पीस लें।
- इस पेस्ट में चिकन को मेरिनेट करके 2 घंटे के लिए रख दें।
- पैन में तेल गरम करके मेरिनेटेड चिकन, मेरिनेशन का बचा हुआ मसाला और फ्रेश क्रीम डालकर, ढंककर धीमी आंच पर 20-25 मिनट तक चिकन के गलने तक पकाएं।
- नींबू का रस, गरम मसाला पाउडर व कालीमिर्च पाउडर डालकर 5 मिनट तक और पकाएं।
- हरा धनिया, पुदीना और फ्रेश क्रीम से सजाकर सर्व करें।