लॉकडाउन रेसिपी : स्पेशल में ट्राई करें 'आम रस दम आलू'
By: Ankur Thu, 07 May 2020 11:47:47
गर्मियों के इस मौसम में आम बहुत पसंद किया जाता हैं और आलू सदाबहार सब्जी हैं। तो अब जरा सोचिए कि इन दोनों का संगम कैसा रहेगा। आज हम आपके लिए स्पेशल में 'आम रस दम आलू' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
आलू - 400 ग्राम (छोटा साइज)
लहसुन का पेस्ट - 25 ग्राम
नमक - 10 ग्राम
हींग - 5 ग्राम
कड़ी पत्ता - 1-2
लाल मिर्च पाउडर - 1/4 टीस्पून
अदरक का पेस्ट - 1/2 टीस्पून
रिफाइंड ऑयल - 180 मिली
आम का पल्प - 250 ग्राम
काला नमक - स्वादानुसार
जीरा - 1/2 टीस्पून
गर्म मसाला - 1/4 टीस्पून
प्याज - 50 ग्राम
हल्दी - 1/4 टीस्पून
धनिया - 1-2 टेबलस्पून
नींबू का रस - 1 टीस्पून
बनाने की विधि
- एक कड़ाही में 180 मिली तेल गर्म करें। उसमें जीरा, नमक और कटे हुए प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें।
- उसके बाद कड़ी पत्ता, अदरक का पेस्ट, लहसुन का पेस्ट डालकर हल्का सा रंग बदलने तक भूनें।
- अब हल्दी, गर्म मसाला और धनिया डालकर मसालों को भून लें। जरूरत लगने पर थोड़ा-सा पानी मिलाएं।
- अब तैयार मसाले में कटे हुए आलू और स्वादानुसार काला नमक मिक्स करें।
- इसके बाद इसमें नींबू का रस और आम का पल्प डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर इसे तब तक पकाएं जब तक आलू में आम का फ्लेवर न आ जाए।
- इसे 10-15 मिनट तक हल्की आंच पर पकने दें।
- जब आलू पक जाए तो बारीक कटे धनिया से इसे गार्निश करें।
- आम रस दम आलू रेसिपी तैयार है। इसे गर्मा-गर्म चपाती के साथ सर्व करें।