मकर सक्रांति पर हैं उड़द दाल खिचड़ी का महत्व, जानें बनाने का तरीका #Recipe

By: Ankur Thu, 14 Jan 2021 09:09:42

मकर सक्रांति पर हैं उड़द दाल खिचड़ी का महत्व, जानें बनाने का तरीका #Recipe

आज 14 जनवरी का दिन हैं जिसे पूरे देशभर में मकर सक्रांति के रूप में विभिन्न तरीकों से मनाया जाता हैं। आज के दिन खानपान का विशेष महत्व होता हैं। पंजाब के क्षेत्रों में तिल के साथ उड़द दाल खिचड़ी भी बनाई जाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए इसे बनाने की स्वादिश Recipe लेकर आए हैं।

आवश्यक सामग्री

छिलके वाली काली उड़द दाल - 1/4 कप (50 ग्राम)
चावल - 1/2 कप (100 ग्राम)
देसी घी - 2 बड़े चम्मच
हरे मटर - 1/2 कप
दालचीनी पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
जीरा - 1/2 छोटा चम्मच
लौंग - 2
काली मिर्च - 4
काली इलायची - 1
अदरक - 1/2 इंच टुकड़ा
हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी)
टमाटर - 1 (बारीक कटा)

urad dal khichdi recipe,recipe,recipe in hindi,makar sakranti special ,उड़द दाल खिचड़ी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, मकर सक्रांति स्पेशल

हींग - चुटकीभर
हल्दी पाउडर - 1/4 बड़ा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
नमक - स्वाद अनुसार
पानी - 1 कप

बनाने की विधि

- सबसे पहले दाल और चावल को धोकर 15 मिनट तक अलग-अलग बाउल में भिगोएं।|
- अब कुकर में घी गर्म करके जीरा, अदरक, दालचीनी, टमाटर, हींग, काली मिर्च डालकर भूनें।
- इसमें दाल, चावल, हरी मिर्च, मटर, लाल मिर्च डालकर मध्यम आंच पर पकाएं। ‌
- मिश्रण हल्का भूरा होने पर इसमें पानी और नमक मिलाएं।
- थोड़ा पकने के बाद कुकर बंद करके 2 सीटी लगने तक मध्यम आंच पर पकाएं।
- खिचड़ी को सर्विंग प्लेट में निकाल कर हरे धनिया से गार्निश करके चटनी, रायता, पापड़ के साथ सर्व करें।
- लीजिए आपकी उड़द दाल खिचड़ी बन कर तैयार है।

ये भी पढ़े :

# मकर सक्रांति स्पेशल : मैसूर पाक से कराएं सभी का मुंह मीठा #Recipe

# 'तिल गजक' के साथ कराएं मकर सक्रांति पर सभी का मुंह मीठा #Recipe

# मकर सक्रांति पर लें गुलाब की महक वाले 'तिल रोल' का स्वाद #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com