पुराना अख़बार भी करता है कमाल, इन कामों को बनाता है आसान

By: Ankur Wed, 18 Sept 2019 2:37:06

पुराना अख़बार भी करता है कमाल, इन कामों को बनाता है आसान

अखबार (News Paper) ख़बरों का सबसे अच्छा जरिया माना जाता हैं और आज के इस डिजिटल युग में भी सभी ख़बरों के लिए अख़बार पढना पसंद करते हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि पढ़ने के बाद लोग अखबार (News Paper) को फेंक देते हैं, जबकि यह साधारण सा अख़बार आपके बहुत काम आता हैं। जी हाँ, आज हम आपको अख़बार के कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं जो आपके कई काम को आसान बनाते हैं और सुविधा प्राप्त करवाते हैं। टॉम आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

आलमारियों पर बिछाने के काम में
पुराने अखबार (News Paper) को बाथरूम,किचन और दूसरे कमरों की कैबिनेट पर बिछाया जा सकता है। इन्हें हटाना और लगाना बेहद आसान है। ऐसे में पैसे बचाकर रैक और कैबिनेट को साफ रखा जा सकता है।

uses of old news paper,newspaper,old newspaper,household ,अख़बार,घरेलू नुस्खे

कांच के सामान की सुरक्षा
अगर आप एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं और आपके पास कांच का काफी सामान है तो, उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी होती है। ऐसे में कांच के सामान को अखबार (News Paper) में अच्छी तरह से लपेटकर ट्रंक में रख दें। अखबार में लिपटे कांच के सामान ज्यादा महफूज होते हैं।

कार में बिछाने के लिए
न्यूज पेपर को फुट मैट की जगह रखकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। खासतौर पर बरसात के दिनों में जबकि फुट मैट को रोज-रोज साफ कर पाना संभव नहीं होता है। ऐसे में अखबार बिछाकर उन्हें गंदा होने से बचाया जा सकता है।

किताब पर कवर लगाने में
पुराने समय में तो लोग किताबों और कॉपियों पर अखबार का ही कवर लगाया करते थे। अगर आपके पास ब्राउन पेपर नहीं है तो तुरंत की हालत में अखबार बुरा विकल्प नहीं है।

कांच के सामान चमकाने में
क्या आपके लाख चाहने के बावजूद आपके कांच के दरवाजे , खिड़कियां और फ्रेम में चमक नहीं आ पाती है? अगर हां तो, एकबार इन चीजों को अखबार (News Paper)से साफ करके देखें।अखबार (News Paper) को हल्का गीला करके इन चीजों को साफ करने से इनकी खोई चमक लौट आती है।

सब्जी रखने के काम में

क्या आपकी हरी सब्जी फ्रिज में रखने के बावजूद एक या दो दिन में सूख जाती है? अगर हां, तो एकबार उन्हें अखबार (News Paper) में लपेटकर रखें। अखबार (News Paper)में लपेटकर रखी गई हरी सब्जी ज्यादा दिनों तक ताजी बनी रहती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com