कपड़ों पर लगे जिद्दी से जिद्दी दागों से मिनटों में मिलेगा छुटकारा इन टिप्स की मदद से

By: Kratika Mon, 29 Jan 2018 6:56:07

कपड़ों पर लगे जिद्दी से जिद्दी दागों से मिनटों में मिलेगा छुटकारा इन टिप्स की मदद से

हर इंसान को अपने कपड़ों से बहुत प्यार होता हैं। अगर कपड़ों को कुछ नुकसान हो जाता है तो यह इसका गम बहुत सताता हैं। अगर कपडे फट जाये तो इतना गम नहीं सताता जितना कि उसपर कोई जिद्दी दाग लग जाये। कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग कपड़ों की खूबसूरती में खलल डाल देते हैं और उनकी रंगत भी फीकी कर देते हैं। इसलिए इन जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ उपाय। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* पान का दाग
: अगर आपके कपड़े पर पान का दाग लग गया है तो कपड़े को खट्टी दही या फिर मट्ठे में भिगोकर रख दीजिए। कुछ देर बाद दाग लगी जगह को हल्के हाथों से मलिए। ऐस करने से दाग हल्के पड़ जाएंगे और एक-दो बार इसी प्रक्रिया को करने से कपड़े पर लगा दाग पूरी तरह साफ हो जाएगा।

removing stains,clothes cleaning tips,cleaning tips,washing tips,household tips ,कपड़ों पर लगे दागों से इस तरह पाए छुटकारा

* तेल के दाग : कपडों पर ग्रेवी या तेल के दाग लगे हैं तो उसे बेबी पाऊडर हटा देगा। जिस जगह दाग लगे हैं, वहां पर तुरंत बेबी पाऊडर छिड़क दें। दाग कपड़़े की ऊपरी परत पर पहुंच जाएगा, जिसे दाग आसानी से छूट जाएगा। कपड़ों पर अगर ग्रेवी गिरी है तो सोडा छिड़क दें।

* लिपस्टिक के दाग
: कपड़े से लिपस्टिक का दाग हटाने के लिए आप उसे रबिंग अल्कोहल रगड़ कर साफ करें। इसके लिए एक साफ कपड़ा या फिर सफेद रंग का कपड़ा ही लें, जिससे आपके कपड़े पर किसी अन्य कपड़े का रंग न चढे।

* हल्दी के दाग : हल्दी के दाग पर कुछ देर बेसन का घोल लगा कर रखें, फिर धो दें। इसके बाद कपड़े को धूप में सुखाएं। दाग मिट जाएगा। यदि दाग ताजा है तो तुरंत साबुन से धोकर धूप में सुखाने से हल्दी का दाग निकल जाएगा। रेशमी और ऊनी वस्त्र पर हल्दी का दाग लगने पर उसे पहले पोटेशियम परमेगनेट के घोल में डुबोएं। फिर अमोनिया के घोल में डालकर रखें। ऐसे में बारी-बारी से तीन-चार बार करने से दाग निकल जाता है। स्पिरिट से साफ करने से भी हल्दी के दाग मिट जाते हैं।

* पेंट या ग्रीस के दाग :
पेंट या ग्रीस के दाग को साफ करने के लिए मिट्टी के तेल का इस्तेमाल करना कारगर होता है। मिट्टी के तेल से साफ करने के बाद कपड़े को उच्च गुणवत्ता वाले सर्फ की मदद से गर्म पानी का इस्तेमाल करके साफ करें।

* खून के दाग
: पीरियड्स के दौरान अगर कपड़े गंदे हो जाएं या फिर किसी तरह की चोट की वजह से कपड़े पर खून का दाग लग जाए तो उसे नमक रगड़कर साफ किया जा सकता है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com