घर पर ही बनाएं क्लीनर, देगा बिल्कुल नई जैसी चमक
By: Priyanka Tue, 19 May 2020 10:27:57
हमारे बच्चे स्वस्थ रहें, इसके लिए खान-पान पर ध्यान देने के साथ घर का साफ और स्वच्छ होना बहुत जरूरी होता है। हालांकि बाजार में कई तरह के फ्लोर क्लीनर उपलब्ध है, लेकिन इसमें केमिकल की मौजूदगी के कारण आपके बच्चे को नुकसान हो सकता है। आइए आज हम आपको प्राकृतिक फ्लोर क्लीनर बनाने के उपायों की जानकारी देते हैं।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा फर्श पर पड़े दाग और निशानों को आसानी से साफ कर देता है। बेकिंग पाउडर लेकर उसका एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें और अब इसे फर्श पर छिड़क दें। इसके बाद पानी से पोछा लगा लें। आपका फर्श चमक उठेगा।
ग्लास क्लीनर
वॉर्डरोब या ड्रेसर पर लगे मिरर हों या फिर खिड़की पर लगे शीशे, ये ऐसी चीज़ें हैं जो बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। बार-बार लोगों का हाथ लगना, पानी के छींटे या ब्यूटी प्रोडक्ट्स कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो इन कांच और शीशों पर अक्सर गंदगी की वजह बनते हैं। उसके बाद रोज़ की धूल-मिट्टी तो है ही। इन्हें साफ करने के लिए आप बहुत आसानी से घर पर ही ग्लास क्लीनर बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए 2 कप पानी में आधा कप एप्पल साइडर विनेगर, ¼ कप स्पिरिट या रबिंग एल्कोहल मिलाएं। आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदें अपने मनपसंद एसेंशियल ऑयल की भी डाल सकती हैं। इसे स्प्रे बॉटल में भरकर गंदे कांच और शीशों पर डालें और पेपर नैपकिन या पुराने लेकिन साफ अखबार से इसे पोछ लें।
ऑलिव ऑयल
आप भी सोच रहे होंगे कि भला तेल आपके फ्लोर को कैसे साफ कर सकता है, यह तो फ्लोर को ऑयली बना देगा। लेकिन इसका इस्तेमाल करने के बाद आप स्वयं फर्क महसूस करने लगेंगे। अगर आप फ्लोर लकड़ी का है तो ऑलिव ऑयल में सिरका मिलाकर फर्श साफ करें। यह आपके फ्लोर को नए जैसा चमकाने के साथ लकड़ी की नमी को भी बनाए रखेगा।
किचन क्लीनर
किचन क्लीनर बनाने के लिए एक कप पानी में एक कप विनेगर, नींबू या संतरे के छिलके, दो चम्मच बेकिंग सोडा, नीम की कुछ पत्तियां और कोई भी खुशबूदार हर्ब मिलाकर,एक स्प्रे बॉटल या नॉर्मल बॉटल में भर लें। हर भार खाना बनाने के बाद किचन डस्टर पर इसकी थोड़ी मात्रा लेकर किचन प्लैटफॉर्म, सिंक, गैस टॉप जैसी जगहों को साफ करें।
सिरका और नींबू का रस
प्राकृतिक रूप से फ्लोर को साफ करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। आधा कप सफेद सिरके को एक बाल्टी पानी में मिलाकर, इस घोल से अपने फ्लोर को साफ करें। इस घोल को प्रभावी बनाने के लिए आप इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं।