इस तरह सजाए अपने घर का टेरेस गार्डन

By: Priyanka Tue, 28 Apr 2020 4:27:18

इस तरह सजाए अपने घर का टेरेस गार्डन

गार्डन घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। आंगन में हरियाली हो तो घर का माहौल भी खुशनुमा बना रहता है।फूलों की भीनी सी खुश्बू मन को फ्रैशनेस से भर देती है। आजकल घर छोटे होने के कारण आंगन में गार्डन में जगह ही नहीं बचती, इसके लिए गार्डन बनाने के लिए घर की छत अच्छा ऑप्शन है। आप भी अगर टैरिस पर गॉर्डन बनाने की सोच रहे हैं तो इन बातों पर ध्यान जरूर दें।

decorate the terrace garden,terrace garden,household tips,home decor,gardening tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, गार्डनिंग टिप्स, टेरेस गार्डन

टैरेस गार्डेनिंग कैसे करते हैं

टैरेस गार्डेनिंग करते समय सबसे पहले यह देख लें कि क्या आपका टैरेस गार्डेनिंग के भार को सह सकता है?टैरेस पर वॉटरप्रूफ लेयर बिछाने के बाद ही वहां गार्डेनिंग का काम शुरू करें। टैरेस गार्डेनिंग करते समय पानी निकलने के लिए ड्रेनेज सिस्टम ज़रूर बनाएं। पौधों को लगाने के लिए छोटे और बड़े कंटेनर का प्रयोग करें। गार्डेनिंग करते वक्त तीन लेन बनाएं। सबसे पीछे सबसे बड़ा पौधा, उसके बाद छोटा और सबसे आगे सबसे छोटा पौधा लगाएं।

अनुकूल मौसम


छत पर गार्डन लगाने की तैयारी करने के लिए बारिश का मौसम सबसे अच्छा है। बरसाती मौसम में मिट्टी फटाफट सेटल हो जाती है और पौधों को भी तेजी से बढ़ने लायक माहौल मिलता है।

decorate the terrace garden,terrace garden,household tips,home decor,gardening tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, गार्डनिंग टिप्स, टेरेस गार्डन

किसी एक्सपर्ट की सलाह लें टेरेस गार्डन के लिए

आप जान लें कि केवल प्लांट्स या कम्पोज़्ड टेरेस गार्डन के लिए पर्याप्त नहीं है। इसके लिए आपको किस जानकर व्यक्ति से सलाह लेना चाहिए। इससे आपको कुछ ऐसी बातों की जानकारी मिलेगी जो आपको नहीं होगी। मन से काम करने पर हो सकता है आप कुछ चीज़ों को भूल जाएं। जैसे आपको कैसे पॉट खरीदने चाहिएॽ कम्पोज़्ड में कैसे यूज़ करना चाहिएॽ ऐसे तमाम विचारों के लिए एक्सपर्ट की सलाह लेना ज़रूरी है। इससे आपको दो तरह से लाभ होगा एक तो आपका अच्छा टेरेस गार्डन बनेगा। दूसरा आपको कम क़ीमत में अच्छी सौगात मिल जायेगी।

हैगिंग वाले गमले

छत को गमलों से अगर पूरी तरह कवर नहीं करना चाहते तो आप हैगिंग गमलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बास्केट में लगे हुए छोटे-छोटे फूलों वाले गमले गॉर्डन को बहुत अच्छी लुक देते हैं।

लताओं से सजाएं

टैरेस गार्डेनिंग करने का मन बना रही हैं तो लताएं इसके लिए सबसे उपयुक्त होंगी। छत की दीवारों और एक्स्ट्रा पाइप को आप लताओं के सहारे छिपा सकती हैं।रूफ गार्डेनिंग करते समय छोटे पौधे के साथ तरह-तरह के फूलों का चुनाव कर सकती हैं। खूबसूरत और सुंगधित फूल आपके टैरेस की छटा में चार चांद लगा सकते हैं। आप किचन की बची-खुची चीजों का उपयोग कर इस गार्डन की खाद को तैयार करने की कोशिश करें। मिट्टी के बारे में किसी जानकार से सलाह ले लें और फिर इस मिट्टी में किचन वेस्ट मिलाते रहें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com