डाइनिंग टेबल बढ़ाती है घर का आकर्षण, इन टिप्स की मदद से करें इसकी सजावट

By: Ankur Mundra Sat, 09 Mar 2019 12:51:44

डाइनिंग टेबल बढ़ाती है घर का आकर्षण, इन टिप्स की मदद से करें इसकी सजावट

पहले के समय में घरों में नीचे बैठकर ही भोजन किया जाता था। लेकिन आजकल हर घर में भोजन के लिए डाइनिंग टेबल का इस्तेमाल किया जाता है और इसे भोजन करने के साथ ही घर का आकर्षण बढाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता हैं। जी हाँ, डाइनिंग टेबल ही ऐसी जगह है जहाँ मेहमानों को भोजन कराया जाता है। ऐसे में इसकी सजावट होना बहुत जरूरी हो जाता हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप डाइनिंग टेबल की सजावट कर सकते हैं। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

* प्लेट को हमेशा नैपकिन के ऊपर ही रखें। बेस प्लेट के लिए हमेशा सफेद रंग की प्लेट ही चुनें। भोजन से भरे कटोरों को डाइनिंग टेबल के सेंटर में ध्यान से रखें ताकि किसी को खाना लेने में दिक्कत न हो।

decorate dining table,dining table,household tips,house decoration tips ,डाइनिंग टेबल, डाइनिंग टेबल की सजावट, डाइनिंग टेबल डेकोरेशन टिप्स, डेकोरेशन टिप्स, साज-सज्जा

* डाइनिंग टेबल पर जरूरत की चीजे ही रखें। फालतू की चीजों को टेबल से उठा लें ताकि चीजों को रखने में आसानी हो।

* चटख रंगो का उपयोग जैसे की चटख रंग की टेबल मेट्स या क्रोकरी को ले जिससे आपका डायनिंग टेबल बहुत ही आकर्षक लगेगा।

* अपने डाइनिंग टेबल को सजाने के लिए सबसे पहले टेबल को साफ करें। साफ करने के बाद में नैपकिन व प्लेट्स को सजा कर रखें।

decorate dining table,dining table,household tips,house decoration tips ,डाइनिंग टेबल, डाइनिंग टेबल की सजावट, डाइनिंग टेबल डेकोरेशन टिप्स, डेकोरेशन टिप्स, साज-सज्जा

* ध्यान में रखें कि डाइनिंग टेबल पर बिछाने वाले टेबल मैट खूबसूरत होने के साथ आसानी से साफ होने वाले भी हो।

* डाइनिंग टेबल के बीचोबीच में सेंटरपीस को इस तरह से रखें ताकि बाकी चीजों को रखने के लिए जगह रह जाए। टेबल के बीच में नैपकिन या फूलों को भी सजा कर रख सकते है।

* डायनिंग एरिया को फेंसी लाइट से रोशन रखे।फेंसी लाइट की जगह खुशबूदार मोमबत्तियो का प्रयोग भी कर सकती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com