आपके कीमती फोन पर आए खंरोच को दूर करता है टूथपेस्ट, जानें इसके और भी कई फायदे

By: Ankur Mon, 25 Feb 2019 3:06:36

आपके कीमती फोन पर आए खंरोच को दूर करता है टूथपेस्ट, जानें इसके और भी कई फायदे

हर व्यक्ति सुबह उठकर अपने दांतों की सफाई के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करता हैं, जो उसे ताज़ी सांस और स्वस्थ दांत देते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि यह टूथपेस्ट सिर्फ दांतों की ही सफाई नहीं बल्कि दीवारों की भी सफाई कर सकता हैं। जी हाँ, टूथपेस्ट की मदद से आप दीवारों पर पेन-पेंसिल के निशानों से निजात पा सकते हैं और इसी के साथ ही टूथपेस्ट का इस्तेमाल घर के कई कामों में किया जा सकता हैं। आज हम आपको टूथपेस्ट के उन्हीं कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप भी आश्चर्य करने लगेंगे।

* आज के वक़्त में तो फोन से ज़रूरी कुछ नहीं है। लेकिन लापरवाह तरीके से इसका इस्तेमाल करने की वजह से इस पर ना जाने कितने ही खरोंच के निशान आ जाते हैं जो इसकी चमक को कम कर देते हैं। थोड़ा सा टूथपेस्ट स्क्रीन पर लगाएं और उन स्क्रैच पर उसे रगड़ना शुरू करें। एक मुलायम कपड़े से स्क्रीन को साफ़ करें। अब वो खरोंच उतने भी खराब नहीं दिख रहे होंगे।

scratches on phone,clean scratches on phone,phone cleaning tips ,टूथपेस्ट के उपाय, टूथपेस्ट टिप्स, फोन की देखभाल, दीवारों की सफाई

* आपके साथ कितनी बार ऐसा हुआ है की किचन का काम करने खासतौर से खाना बनाने के बाद आपके हाथों से अजीब सी महक आने लगती है। ऐसे में जब हैंडवॉश से बात ना बन पा रही हो तब आप टूथपेस्ट का सहारा ले सकते हैं। थोड़ा सा टूथपेस्ट लें और अपने हाथों से आ रही किसी भी तरह की दुर्गंध को दूर करें।

scratches on phone,clean scratches on phone,phone cleaning tips ,टूथपेस्ट के उपाय, टूथपेस्ट टिप्स, फोन की देखभाल, दीवारों की सफाई

* ना जाने कितनी ही बार इंक या फिर लिपस्टिक के दाग की वजह से आपकी सफ़ेद शर्ट खराब हुई होगी। आप अपनी इस पसंदीदा कमीज़ को हमेशा के लिए अपने वार्डरॉब से दूर करने का मन बनाएं उससे पहले एक बार टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके देखें। अच्छी मात्रा में आप सफ़ेद टूथपेस्ट इंक या लिपस्टिक के ऊपर डालें। उसे धो लें और तब तक इस तरीके को अपनाएं जब तक ये पूरी तरह से हट नहीं जाता।

* बच्चों को भले ही आप कितने ड्राइंग बुक और पेपर दे दें फिर भी आप उन्हें दीवारों पर कलाकारी करने से नहीं रोक सकते हैं। लेकिन अब दीवारों की इतनी चिंता भी मत करिए। आप सफ़ेद टूथपेस्ट उन निशानों पर लगाएं और उन्हें ब्रश से रगड़कर कपड़े से पोंछ दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com