इन तरीकों से मिनटों में चमकेगी किचन टाइल्स, आज ही आजमाकर देखें
By: Ankur Sat, 28 Sept 2019 8:26:33
अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाएं जितना अपने किचन में खाना बनाने से परेशान नहीं होती हैं, उससे ज्यादा किचन टाइल्स की सफाई में होती हैं। क्योंकि खाना बनाने में उतना वक़्त नहीं लगता जितना इन टाइल्स पर जमे मेल को साफ़ करने में लगता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन उपाय लेकर आए हैं जो आपका काम आसान बनाएंगे और मिनटों में किचन टाइल्स को चमकाएँगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
ब्लीच या अमोनिया (Bleech)
याद रखें ब्लीच का इस्तेमाल करने से पहले हाथों में दस्ताने जरूर पहन लें। यदि आप को टाइल्स पर कीटाणु दिखाई दें, तो ब्लीच और पानी को समान मात्रा में मिला लें। इस मिश्रण को कीटाणु वाली सतह पर गोलाकार मुद्रा में लगाएं। अब टाइल्स को गरम पानी से साफ करें। इस के बाद सूखे कपड़े से साफ कर लें।
सिरका (Vinegar)
2 कप सिरका और 2 कप पानी को मिला कर स्प्रे बोतल में भर लें। फिर इसे टाइल्स पर स्प्रे कर माइक्रो फाइबर कपड़े से साफ करें। यह कपड़ा दूसरे किसी भी कपड़े की तुलना में गंदगी को ज्यादा अच्छी तरह अवशोषित कर लेता है और इस से सतह पर खरोंचें भी नहीं पड़तीं।
बेकिंग सोडा (Baking Soda)
बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर आप टाइल्स (Tiles) पर लगे दागों से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बना लें और फिर उसे दागों पर लगाएं। 10-15 मिनट तक सूखने दें। फिर गीले कपड़े से साफ करें। यदि दाग फिर भी साफ न हों तो किसी पुराने टूथब्रश से रगड़ कर साफ करें।