पेड़-पौधे बढाते है घर की शान, इस तरह करें इनकी देखभाल
By: Ankur Mundra Thu, 14 Mar 2019 3:16:58
अक्सर देखा गया है कि लोगों को गार्डनिंग करने का बहुत शौक होता है और वे अपने घर में गार्डन बनाकर उसमें पौधे लगाना पसंद करते हैं और जिनके पास बड़ी जगह नहीं होती है वे घमलों में पौधे लगाते हैं। घर में लगे ये पेड़-पौधे घर की शान को बढाने का काम करते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको पौधों की देखभाल करना आना चाहिए। इसलिए अज हम आपको पौधों की देखभाल से जुड़े कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।
* गमले में लगे पौधों की कटिंग करने से उनकी लंबाई बढ़ती है और पीली पत्तियों को साफ कर देने से पौधे में कीट भी नहीं लगते। पौधों की कटिंग तभी करें जब उनकी अच्छी ग्रोथ हो रही हो, इससे उनमें सड़ान नहीं पैदा होगी।
* पौधों पर लगी पत्तियों को साफ करने के लिये गीले कपड़े का प्रयो करें। इससे धूल-मिट्टी दूर रहती है और उन पर कीट नहीं लगते। साथ ही पौधे को अच्छी-खासी धूप भी मिल जाती है। फर्न जैसे पौधों पर आप पानी का स्प्रे कर सकती हैं।
* जब भी पौधा खरीदे तो अपने फूल बेचने वाले से पूछ लें कि इसे दिनभर में कितनी सूरज की रौशनी चाहिये। भारी पत्तियों वाले पौधो को थोड़ा अधिक पानी की जरुरत पड़ती है।
* पौधों को बढने के लिये खाद की जरूरत पड़ती है। इसलिये पौधों को उनका जरुरी पोषण खाद के माध्यम से दें। लेकिन हर पौधों की जरुर अलग-अलग होती है तो इसके लिये अपने माली से सलाह लेना ना भूलें।
* जब पौधे बड़े होने लगते हैं तो उनकी जड़ों को बढ़ने के लिये ज्यादा जगह चाहिये। तो ऐसे में पौधों को पुराने वाले गमले से निकाल कर नए और बड़ै गमले में शिफ्ट कर देना चाहिये नहीं तो गमला फट सकता है।