घर पर करे ठीक पानी में गिरे फ़ोन को

By: Megha Thu, 27 July 2017 6:45:11

घर पर करे ठीक पानी में गिरे फ़ोन को

आजकल के लोगो की पहली पसंद है फोन जिसको सही रखने के लिए बहुत ही सतर्क रहते है। फोन में कुछ भी परेशानी हो जाये तो उसके लिए वह न जाने कितने पैसे खर्च देते है। अच्छे से अच्छा फोन लेना सभी को अच्छा लगता है। हर कोई बस यही चाहता है की उनके हाथ में महंगे से महंगा फोन हो जिसे सभी को दिखाकर आकर्षित करे। ऐसे में फोन जब पानी में गिर जाये तो उनकी हालत बिलकुल ही बिगड़ जाती है आज हम इसी बारे में बात करेंगे की फोन पानी में गिर जाये तो ठीक कैसे किया जाये। तो आइये जाने इस बारे में.....

# सबसे पहले अपने फोन को स्विच आॅफ कर दें। क्योंकि यदि फोन आॅन है और उसमें पानी चला गया तो शॉट सर्किट भी हो सकता है। फोन आॅफ हो या आॅन उसके किसी भी बटन को उपयोग न करें।

# फोन को आॅफ करने के बाद उसके अंदर मौजूद सिम कार्ड, बैटरी और मैमोरी कार्ड को बाहर निकाल दें।

# फोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी है तो बैटरी निकाल कर ऑफ करने का विकल्प खत्म हो जाएगा। ऐसे में पावर बटन से फोन को बंद करना ज्यादा जरूरी है। नॉन रिमूवेबल बैटरी के कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

tips for phones if dip in water

# फोन की एक्सेसरीज को अलग करने के बाद उसके सभी पार्ट्स को सुखाना जरूरी है। इसके लिए आप पेपर नैप्किन या तौलिए का इस्तेमाल कर सकते हैं।

# सबसे सरल तरीका है कि फोन को सूखे चावल में दबाकर रख दीजिए। चावल तीव्र गति से नमी को सोखता है।

# फोन को पूरी तरह से सूखने के बाद बाहर निकालें और फिर उसे आॅन करें।

# यदि फोन आॅन हो जाता है तो उसमें सभी फीचर्स को उपयोग करें और देखें कि फोन का डिसप्ले सही कार्य कर रहा है या नहीं।

# यदि फोन आॅन नहीं हुआ है तो उसे चार्जिंग पर लगाए। किंतु चार्ज भी नहीं हो रहा तो इसके लिए लिए किसी प्रोफेशनल की आवश्यकता लेनी होगी जो इसे ठीक कर सके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com