पुराने बर्तनों को दीजिए नई चमक इन घरेलू नुस्खों से

By: Kratika Wed, 29 Nov 2017 2:37:50

पुराने बर्तनों को दीजिए नई चमक इन  घरेलू नुस्खों से

आमतौर पर हमारी रसोई में कई तरह के बर्तन प्रयोग किए जाते हैं जिसमें स्टील, कांच, चीनी-मिट्टी, पीतल, एल्युमीनियम के बर्तन शामिल हैं। अलग-अलग तरह के बर्तनों को साफ करने के लिए अलग-अलग तरीके प्रयोग किए जाते हैं। हर महिला को पंसद है कि उसके किचन के बर्तन हमेशा चमकते रहें, लेकिन अगर बर्तन ज्यादा जल जाता है तो, उसे साफ करने में दिक्कते आती हैं। बर्तन को चमकाने के लिये मार्केट में कई तरह के विज्ञापन आते रहते हैं, लेकिन महिलाएं हमेशा कुछ ना कुछ घरेलू उपाय ही ढूंढना ज्यादा पसंद करती हैं, जो कि मार्केट के समान से ज्यादा अच्छे होते हैं। तो आइये हम बताते हैं आपको उन घरेलू उपायों के बारे में।

bringing shine to old utensils,utensils,household tips

* सिरका और नमक : तांबे के बर्तन पर सिरका और नमक का घोल डालें और तब तक रगड़ती रहें जब तक कि उसमें से ग्रीस या चिपचिपा पन निकल ना जाए।

* प्याज का प्रयोग : एल्यूमीनियम के जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए उसमें एक प्याज डालकर अच्छी तरह उबाल लें। फिर बर्तन धोने के पावडर से साफ करें।

* नींबू और नमक : नींबु को आधा काटें और नमक को उस कटे हुए भाग पर डालें और ताँबे के पात्र के ऊपर रगड़े। नमक खुरदुरा जैसा काम करता है तो नींबु दाग को निकालने में मदद करता है। आप नींबु का रस और नमक को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें फिर ताँबा के पात्र के ऊपर नरम कपड़े से पेस्ट जैसा लगा दें। गर्म पानी से खँगालकर धो लें और सूखाकर पोंछ दें।

* सिरका : चिकनाई वाले बर्तनों को साफ करने के लिए सिरका कपड़े में लेकर रगड़ें, फिर साबुन से अच्छी तरह धोएं। चिकनाई दूर हो जाएगी।

* वॉशिंग पावडर व नींबू
: प्रेशर कुकर में लगे दाग-धब्बों को साफ करने के लिए कुकर में पानी, 1 चम्मच वॉशिंग पावडर व आधा नींबू डालकर उबाल लें। बाद में बर्तन साफ करने की जाली से हल्का रगड़कर साफ करें। प्रेशर कुकर एकदम नए जैसा चमकने लगेगा।

* बेकिंग सोडा : आप चाहें तो बेकिंग सोडा और नमक का प्रयोग करें या फिर चाहे बेकिंग सोडा को अकेले ही प्रयोग कर लें। इससे तांबे के बर्तन एक दम चमक जाते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com