बेडशीट खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगा सोते समय सही आराम

By: Priyanka Tue, 19 May 2020 7:17:07

बेडशीट खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगा सोते समय सही आराम

दिन भर की थका देने वाले लाइफस्टाइल के बाद हर व्यक्ति को जिस चीज की सब से ज्यादा जरूरत महसूस होती है, वह है सोने के लिए आरामदायक बेड और बेड आरामदायक तभी होगा, जब उस पर कोई अच्छी सी बेडशीट बिछी होगी। अक्सर लोग वाइट बेडशीट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, लेकिन आजकल मार्केट में कईं ऐसी बेडशीट्स हैं जो दिखने में ब्यूटीफुल और कम्फरटेबल होती हैं। आजकल मार्केट बेडशीट्स की ढेरों वैराइटी मौजूद हैं, जिनमें अलग-अलग प्रिंट, शेड्स, फैब्रिक जैसे बेडशीट आसानी से मिल जाते हैं। पर बेडशीट खरीदते समय कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका ख्याल रखना जरूरी है।

bed sheet,buying tips of  bed sheet,household tips,home decor tips ,होम डेकोर टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, बेडशीट खरीदते वक्त याद रखें  बातें

कॉटन बेडशीट ध्‍यान से खरीदें

जब कभी कॉटन बेडशीट खरीद रही हो, तो उसकी साइज पर विशेष ध्यान दें। ये भी याद रखें कि धोने के बाद ये थोड़ा सिकुड़ जाती है। कॉटन बेडशीट में भी कई वैरायटी आती है जैसे प्योर कॉटन, मिक्स कॉटन, नॉन-रिंकल कॉटन, हैंडलूम कॉटन आदि।

सही आकार


जब भी आप बेडशीट खरीदें तो सिर्फ उसके रंग पर ध्यान न दें, बल्कि उसके आकार पर भी ध्यान रखें। जब भी आप कॉटन की बेडशीट का चुनाव करें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें। कॉटन का कपड़ा धोने के बाद अक्सर सिकुड़ जाता है। इसलिए इस तरह की बेडशीट खरीदते समय इस बात का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है। उसी आकर की बेडशीट खरीदें जो आपके बेड के चारों तरफ से मोड़ी जा सके।

bed sheet,buying tips of  bed sheet,household tips,home decor tips ,होम डेकोर टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, बेडशीट खरीदते वक्त याद रखें  बातें

बेडशीट्स का थ्रेड काउंट

बेडशीट्स का थ्रेड काउंट जानना बेहद आवश्यक है। इसका मतलब होता है प्रति वर्ग इंच में धागों की संख्या। यह थ्रेड काउंट जितना ज्यादा होगा फैब्रिक उतना ही सौफ्ट होगा, पर ऐसी शीट्स महंगी भी ज्यादा होंगी। 250 थ्रेड काउंट से ज्यादा वाली बेडशीट सौफ्ट होती है। 175 थ्रेड काउंट से कम वाली बेडशीट न खरीदें।

निर्देशों का पालन करें

अपनी बेडशीट को अगर आप लंबे समय तक नई जैसी रखना चाहती हैं तो उस से संबंधित धुलाई व रखरखाव संबंधी निर्देशों का पालन करें। अगर रोजाना इस्तेमाल के लिए बेडशीट खरीदनी है तो रिंकल फ्री खरीदें। सिल्क की बेडशीट अच्छी और मुलायम तो बहुत होती है, पर उसे घर पर मशीन में डिटरजेंट से धोने पर वह बहुत जल्दी खराब हो जाती है इसलिए उसे ड्राईक्लीन कराना ही ठीक रहता है।

रिंकल फ्री बेडशीट


बेडशीट का इस्तेमाल रोजाना ही करना होता है। यह किसी विशेष अवसर पर नहीं उपयोग की जाती। रोजाना इस्तेमाल किए जाने पर इसमें सलवटें पड़ना लाजमी है। लेकिन यदि आप उचित क्वालिटी और रिंकल फ्री बेडशीट का चुनाव करेंगे तो आप इस समस्या से बच सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com