प्रेशर कुकर से जुड़ी ये 4 गलतियां, बन सकती है हादसों का कारण

By: Ankur Tue, 01 Oct 2019 11:40:55

प्रेशर कुकर से जुड़ी ये 4 गलतियां, बन सकती है हादसों का कारण

आमतौर पर घरों में खाना बनाने के लिए प्रेशर कुकर (Pressure Cooker) का इस्तेमाल किया जाता ही हैं। प्रेशर कुकर महिलाओं के काम को आसान बनाता हैं क्योंकि खाना (Food) जल्दी बन जाता हैं। इसका इस्तेमाल करना बेहद ही आसान होता है लेकिन अक्सर महिलाओं द्वारा इसके इस्तेमाल के दौरान कुछ गलतियां (Mistakes) हो जाती है जो की बड़े हादसों का कारण बनती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए प्रेशर कुकर से जुड़ी उन गलतियों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपको हादसों (Accident) का शिकार बना सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में।

जबरदस्ती न खोलें कुकर
जल्दी खाना बनाने के चक्कर में अक्सर ही जबरदस्ती कुकर खोलती हैं। जब कि कुकर में अभी भी काफी भाप (Steam) होती हैं। ऐसे कुकर खोलने पर एक दम से भाप पड़ने के कारण आप जल भी सकते है। इसलिए ढक्कन खोलने से पहले सीटी की मदद से भाप को निकाल दें साथ ही खोलते समय चेहरे (Face) को दूर रखें।

pressure cooker,pressure cooker tips,pressure cooker uses,accidents by pressure cooker,kiychen tips,cooking tips ,प्रेशर कुकर, प्रेशर कुकर टिप्स, प्रेशर कुकर की गलतियां, प्रेशर कुकर से हादसे, किचन टिप्स, कुकिंग टिप्स

बिना पानी कुकर का इस्तेमाल न करें
कुकर का इस्तेमाल करते समय हमेशा उसमें थोड़ा सा पानी (Water) डालें। इतना ही नही कुकर में कभी भी ⅔ भाग से ज्यादा पानी भी न डाले क्योंकि अगर आप अधिक पानी डाल देगें तो कुकर में भाप इक्ट्ठा होनी की जगह नही बचेगी।

दरार वाला प्रेशर कुकर
किचन (Kitchen) में खाना बनाते समय कभी भी दरार या गड्ढे पड़े कुकर का इस्तेमाल न करें। इससे भाप कुकर से बाहर निकल सकती हैं। इसके साथ ही कुकर में अगर बचा हुआ खाना पड़ा है या साइड पर लगा है तो उसे अच्छे से साफ करें।

सही ढंग से करें बंद
जब कुकर ठीक ढंग से बंद नही होता है तो उसमें भाप (Steam) नही बनती है जिस कारण खाना कच्चा रह जाता हैं। इससे न केवल खाना (Food) बनने में अधिक समय लगता है बल्कि कुकर खराब होने का भी डर रहता हैं। इससे किचन में कोई हादसा भी हो सकता हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com