दरवाजों की मदद से घर को बनाए स्टाइलिश, यहां से ले इसके आइडिया
By: Priyanka Fri, 01 May 2020 3:59:09
किसी भी घर का केंद्र बिंदु होता है- मेन डोर। घर आने वाले मेहमान सबसे पहले इसे ही देखते हैं। जो लोग दरवाजे तक सीमित रहते हैं, उनके जेहन में तो केवल आपके घर का दरवाजा ही होता है। दरवाज़ों की डिज़ाइन को लेकर लोगों की पसंद में बहुत बदलाव आये हैं। अब घर के दरवाजे सुरक्षा की दृष्टी से ही नहीं पसंद किये जाते। सुंदरता की दृष्टी से भी उन्हें पसंद किया जाता है। यही कारण है कि बाज़ार में आजकल बहुत-सी स्टाइलिश डोर डिज़ाइन उपलब्ध हैं।आइये जानते हैं कि आजकल किस तरह के दरवाज़े चलन में हैं।
एवरग्रीन वुडन डोर
वुडन डोर का फैशन कभी आउट नहीं होता। आमतौर पर लोग यही दरवाज़े लगवाना पसंद करते हैं। लेटेस्ट डिज़ाइन के साथ आपको एक से बढ़कर एक स्टाइलिश वुडन डोर मिल जायेंगे। बदलते समय के साथ भारी लकड़ी के दरवाज़ों की जगह हल्के दरवाज़े पसंद किये जाते हैं।
नेट डोर
नेट डोर फैशनेबल तो लगते ही हैं, इसके फ़ायदे भी बहुत हैं। इससे घर में रोशनी अच्छे से आती है। इसके अलावा मच्छर और मक्खी भी नहीं आते। नेट डोर यदि किचन में लगा हो तो सबसे अच्छा होता है। इसका कारण है कि गर्मी के समय घुटन महसूस नहीं होती है। ये दरवाज़े काफी स्टाइलिश भी लगते हैं। इन दरवाज़ों का मेल लकड़ी के दरवाजों के साथ अच्छा लगता है।
नक्काशीदार दरवाज़े
आजकल लोगो अपने घर में नक्काशीदार दरवाज़ों को लगवाना पसंद करते हैं। सुन्दर-सुन्दर स्टाइल से सजे ये दरवाज़े घर को एक अलग ही लुक देते हैं। इन दरवाज़ों की मदद से आपके घर को एक रॉयल लुक मिलता है। अक्सर लोग अपने ड्राइंग रूम की सुंदरता बढ़ाने के लिए इसी तरह के दरवाज़ों का इस्तेमाल करते हैं।
लोहे के दरवाज़े
अगर आप लेटेस्ट डिज़ाइन के साथ मज़बूती भी दरवाजों में चाहते हैं, तो लोहे के दरवाज़े परफेक्ट ऑप्शन है। सुरक्षा की दृष्टि से भी देखा जाये तो लोहे के दरवाज़े सबसे बेहतर होते हैं। लोग ऐसा सोचते हैं कि इस तरह के दरवाज़े अच्छा लुक नहीं देते हैं पर ऐसा नहीं है। आजकल इसमें भी आपको बहुत तरह की डिज़ाइन और स्टाइल देखने को मिलेगी। नए स्टाइल के साथ इसे तैयार किया जाता है जिससे यह बोरिंग भी न दिखे और मज़बूती भी बनी रहे।
मॉर्डन ग्लास डोर
लेटेस्ट होम डिज़ाइन के लिए ग्लास डोर से बेहतर और कुछ नहीं। इन्हें उन कमरों में लगवाइए जहां आपको ज्यादा रोशनी चाहिए। इन्हें आप घर की बालकनी अटैच रूम, गार्डन अटैच रूम में लगवा सकते हैं। स्टाइलिश होने के साथ ये दरवाज़े बहुत अट्रेक्टिव भी लगते हैं।