Rakhi 2018 : टॉप 7 कूल गैजेट्स, जो दे सकते है इस राखी पर बहनों को गिफ्ट

By: Ankur Sat, 25 Aug 2018 11:51:17

Rakhi 2018 : टॉप 7 कूल गैजेट्स, जो दे सकते है इस राखी पर बहनों को गिफ्ट

रक्षाबंधन का त्योंहार आ चुका हैं और सभी भाइयों को चिंता सताने लगी है कि अपनी बहनों को क्या गिफ्ट दिया जाए, जो उनको पसंद भी आए और उनके काम भी आये। तो ऐसे में आपको किसी गैजेट का चुनाव करना चाहिए। क्योंकि आज के समय में सभी गैजेटस के पीछे पागल हैं और इनके प्रति दीवानगी भी देखी जा सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे गैजेट्स लेकर आए हैं जिसे पाकर आपकी बहन का दिल खुश हो जाएगा। तो आइये जानते हैं उन गैजेट्स के बारे में।

* टैबलेट

टैबलेट्स परफेक्ट डिजिटल कन्टेन्ट कन्जप्शन का साधन हैं। इंटरनेट ब्राउजिंग से लेकर मूवी देखने तक के लिए यह एक अच्छा गैजेट है। साथ ही इसे कैरी करना भी आसान है। तो इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन के टैबलेट देकर उसे खुश कर सकते हैं।

rakhi 2018,gadgets gifts for sister,rakhi gift ideas ,राखी गिफ्ट,राखी,राखी पर बहन के लिए गिफ्ट

* स्मार्टवॉच

स्मार्टवॉच में कई ऐसे फीचर्स होते हैं जो आपकी बहन के काफी काम आएंगे। फिटनेस ट्रैकिंग के साथ यह फोन से भी सिंक हो जाता है और फोन के सारे नोटिफिकेशन आपको आपकी कलाई पर मिल जाते हैं। यह अलग-अलग प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं।

* स्मार्टफोन

वैसे तो आपकी बहन के पास स्मार्टफोन होगा ही लेकिन अगर आपको लगता है कि उसे एक नए फोन की जरूरत है तो आप उसे स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए पहले ही उससे बातों-बातों में पूछ लें कि उसे फोन में सबसे ज्यादा किस फीचर की जरूरत पड़ती है और फिर उसे ऐसा फोन देकर सरप्राइज कर दें जिसमें वह फीचर काफी अच्छी क्वालिटी का हो।

* हेडफोन

अगर आपकी प्यारी बहन म्यूजिक लवर है तो इससे अच्छा गिफ्ट कुछ हो सकता है भला?

rakhi 2018,gadgets gifts for sister,rakhi gift ideas ,राखी गिफ्ट,राखी,राखी पर बहन के लिए गिफ्ट

* डिजिटल कैमरा

क्या आपने नोटिस किया कि आपकी बहन को तस्वीरें लेने का शौक है? तो देर किस बात की? इस रक्षाबंधन पर वह तोहफा दे दीजिए जिसका उसे इंतजार है। बेसिक प्वॉइंट ऐंड शूट कैमरा से लेकर बेहतरीन डीएसएलआर तक, आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं।

* ब्लूटूथ स्पीकर

अगर आपकी बहन अक्सर पार्टी रखती है तो उसे इसकी जरूरत होगी। ब्लूटूथ स्पीकर्स स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस से कनेक्ट होने के बाद म्यूजिक प्ले करता है। यह अलग-अलग प्राइस रेंज में आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर मिल जाएंगे।

* ई-रीडर्स

कीताबें किसी भी इंसान की सबसे अच्छे दोस्त होती हैं। हो सकता है कि आपकी बहन को भी पढ़ने का शौक हो और आपने अक्सर उसके हाथों में कोई न कोई किताब देखी हो। तो अब उसके लिए यह एक अच्छा राखी गिफ्ट साबित होगा। इसे खरीदते वक्त इसके बैटरी बैकअप और ऐंटी-ग्लेयर डिस्प्ले का खास ध्यान रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com