सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन, कर सकते हैं इन ऑप्शन का चुनाव

By: Ankur Thu, 26 Sept 2019 1:27:15

सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन, कर सकते हैं इन ऑप्शन का चुनाव

2 अक्टूबर 2019 से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लागू हो जाएगा और इसके बाद से इनका चलन बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में महिलाओं के सामने सबसे बड़ी दिक्कत आती हैं कि सब्जी, किराना, फल आदि चीजें कैसे लेकर आई जाए क्योंकि हाथों में इन्हें लेकर आना आसान नहीं होता हैं। ऐसे में महिलाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आप सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह कई अन्य ऑप्शन का चुनाव कर सकती हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

जूट बैग
जूट बैग आजकल ट्रेंड में भी है। मार्केट में आपको कई स्टाइलिश जूट बैग मिल जाएंगे जिन्हें आप न सिर्फ सब्जी या ग्रोसरी खरीदने के लिए बल्कि पर्स के ऑप्शन के रूप में भी कैरी कर सकती हैं।

say no to plastic bags,plastic bags,jute bags,ecofriendly bags,reusable bags,household ,प्लास्टिक बैग्स, होम टिप्स

बैंबू बैग
बांस से बने बैग थोड़े से भारी हो सकते हैं, इसलिए ऐसे बैग्स चुनें जो बने तो बांस से हों लेकिन हल्के हों। बैंबू बैग्स को आप समर ड्रेस के साथ कैरी करेंगी तो स्टाइल भी बढ़ जाएगा।

कॉटन बैग
कॉटन फैब्रिक से बने ये बैग्स कई तरह की स्टाइल में मिलते हैं। किसी बैग में पतला कपड़ा यूज किया गया होता है तो किसी में मोटा। साथ ही में अंदर के भाग के लिए भी अलग-अलग मटैरियल इस्तेमाल किया जाता है। आपको कैसा बैग चाहिए इसे आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं।

कैन्वस बैग
कैन्वस बैग कॉटन बैग के मुकाबले ज्यादा मजबूत होते हैं। इनमें आप आसानी से आलू, प्याज, दूध जैसी वजनदार चीजें कैरी कर सकते हैं। इनके फटने का डर बहुत कम होता है।

बायॉडिग्रेडेबल प्लास्टिक बैग

मार्केट में बायॉडिग्रेडेबल प्लास्टिक बैग्स भी मिलते हैं। ये नेचर को नुकसान नहीं पहुंचाते और आसानी से गल जाते हैं। यह सिंगल यूज प्लास्टिक बैग्स का बेहतर ऑप्शन है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com