इन टिप्स की मदद से किचन के काम को बनाए आसान, आइये जानें

By: Kratika Thu, 18 June 2020 12:32:03

इन टिप्स की मदद से किचन के काम को बनाए आसान, आइये जानें

ज्यादातर महिलाओं का वक़्त किचन में ही बीतता है क्योंकि सिर्फ उन्हें खाना ही बनाना नहीं होता और भी कई काम करने होते है ।खाना बनाने से पहले कई चीजें करनी पड़ती है। इन्हीं काम को करने में ज्यादा समय लगता है और खाना बनाना बोझिल लगने लगता है। ऐसे में हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर न केवल किचन में समय बचा सकेंगे बल्कि चीजों को भी खराब होने से बचा सकेंगे।

kitchen tips,kitchen hacks,kitchen tips you wish someone told you earlier,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, किचन टिप्स, किचन हैक्स, होम डेकोर टिप्स

- हरी मिर्च को फ्रिज में रखने पर ये जल्दी खराब हो जाती हैं। अगर इनके डंठल तोड़कर किसी एयरटाइट डिब्बे या फिर पॉलीथिन में रखेंगे तो ये ज्यादा दिनों तक टिकेंगी।

- आलू और प्याज को एक ही टोकरी में नहीं रखनी चाहिए। ऐसेरखने में आलू जल्दी खराब हो जाते हैं।

- अगर रात का दूध सुबह उबाल रहे हैं और आपको लगता है कि यह फट सकता है इसमें चुटकीभर बेकिंग पाउडर मिला लें।

- आटे में थोड़ा-सा दूध मिलाकर गूंदेंगे तो रोटियां या पराठे ज्यादा सॉफ्ट और टेस्टी बनेंगे।

- पालक को पकाते वक्त इसमें चुटकीभर चीनी मिला देने से इसका रंग बढ़िया हो जाता है और सब्जी का स्वाद भी बढ़ जाता है।

kitchen tips,kitchen hacks,kitchen tips you wish someone told you earlier,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, किचन टिप्स, किचन हैक्स, होम डेकोर टिप्स

- बादाम का छिलका आसानी से उतारने के लिए इसे 30 मिनट तक भिगोकर रखें या फिर 10 मिनट तक गर्म पानी में रखें।

- नींबू या संतरे से ज्यादा रस निकालना हो तो इन्हें कुछ देर तक गर्म पानी में डुबोकर रखें।

- आलू को फटने से बचाने के लिए उबालते वक्त एक चुटकी नमक मिला दें। इससे आलू भी आसानी से छिल जाएंगे और सब्जी का स्वाद बढ़ जाएगा।

- करेले और अरबी को बनाने से पहले काटकर नमक के पानी में भिगोकर 20 मिनट तक रखने से करेले का कड़वाहट और अरबी की चिकनाहट निकल जाएगी।



हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com