इस तरह करें वुडन फ्लोर की देखभाल, लगेगा बिल्कुल नए जैसा

By: Priyanka Tue, 19 May 2020 10:22:19

इस तरह करें वुडन फ्लोर की देखभाल, लगेगा बिल्कुल नए जैसा

आजकल वुडेन फ्लोरिंग का ट्रेंड जोरों पर हैं। जहां लकड़ी का फर्श घर को अच्छी लुक देता है वहीं यह जल्दी ही गंदा और खराब हो जाता है। इसकी खास केयर करने की जरूरत होती है क्योंकि जरा सा पानी गिरने से यह गल भी सकता है। अगर आपके घर में वुडेन फ्लोरिंग है या आप डलवाने जा रहे है तो इसकी देखभाल करने के तरीके पहले ही जान लें, ताकि यह लंबे समय तक घर की शोभा बढ़ाए रख सकें।

tips to clean wooden floor,tips to take care of wooden floor,wooden flooring,household its,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, वुडेन फ्लोर,वुडेन फ्लोर की देखभाल करें ऐसे

फर्श पर ना लाएं जूते

कई बार ऐसा होता है कि घर में कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिस वजह से पर्श पर निशान पड़ जाते है, और उनकी चमक भी निकल जाती है। फर्श की चमक को बरकरार रखने के लिए खुद के जूते शू रैक में रखें। अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से भी रिक्वेस्ट करें कि वे जूतों को दरवाजे पर खोल कर घर के अंदर आयें।

सफाई

फर्श पर पानी, धूल, कीचड़ होने या नमक आदि गिर जाने पर इसे मुलायम तौलिया से साफ करें। धूल, मिट्टी से बचाने के लिए रोजाना वैक्यूम क्लीनर या झाड़ू से साफ करें। क्योंकि ऐसा नहीं करने से फर्श पर निशान पड़ सकते हैं और फर्श की चमक भी खो सकती है। फर्श को साफ करने के लिए फ्लोर क्लीनर और चमक बनाए रखने के लिए अच्छी कंपनी का वैक्स पॉलिश का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

फर्श पर कालीन बिछायें

घर के जिन हिस्सों में ज्यादा आवाजाही रहती है, वहां फर्श पर कालीन, दरी या फ्लोर मैट बिछा दें। इससे गंदे जूतों, गंदे पैरों के साथ गंदगी फैलने की आशंका कम हो जाती है।

tips to clean wooden floor,tips to take care of wooden floor,wooden flooring,household its,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, वुडेन फ्लोर,वुडेन फ्लोर की देखभाल करें ऐसे

इन बातों का रखें ध्यान

लकड़ी के फ्लोर पर डिटरजेंट या साबुन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह उसकी फिनिशिंग को बर्बाद करता है।

अगर फ्लोर पर कुछ गिरता है तो उसे तुरंत साफ कर दें, ताकि कोई परमानेंट धब्बा न पड़े।
फ्लोर धोने के लिए कभी पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह लकड़ी को नुकसान पहुंचाएगा।

धूल को साफ करने के लिए झाड़ू का इस्तेमाल करें, जो थोड़ी गीली हो।फर्नीचर की टांगों पर रबड़ पैड्स लगाएं ताकि फ्लोर्स पर कोई स्क्रैच न पड़े। गंदगी हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें।बाथरूम के बाहर डोर मैट बिछाकर रखें, ताकि फर्श गीला न हो।समय-समय पर वुडन फ्लोरिंग को पॉलिश कराते रहें। दीमक न लगे, इसका भी उपाय करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com