छोटी सी टूथपिक भी है बेहद काम की, इन तरीको से करे इसका इस्तेमाल

By: Kratika Wed, 01 July 2020 6:04:17

छोटी सी टूथपिक भी है बेहद काम की, इन तरीको से करे इसका इस्तेमाल

टूथपिक का इस्तेमाल अक्सर घरों में किया जाता है। कभी स्नैक्स को उठाने के लिए तो कभी दांतों में फंसी खाद्य सामग्री को निकालने के लिए इसकी मदद ली जाती है। हालांकि घर में लोग इसे बहुत अधिक महत्व नहीं देते और यह घर के किसी कोने में रखी रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह छोटी सी टूथपिक भी आपके बेहद काम आ सकती है। जी हां, भोजन को उठाने के अलावा भी आप कई तरीकों से टूथपिक को इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप टूथपिक को किस-किस तरह से इस्तेमाल कर सकती है ।

household uses of toothpick,household tips,toothpicks uses,home improvement,household hacks ,टूथपिच्क्स, छोटी सी टूथपिक भी है  बेहद काम की  चीज, हाउसहोल्ड टिप्स

चेक करें मॉइश्चर

आप अपने पौधों में मिट्ट की नमी को चेक करने के लिए टूथपिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले मिट्टी में टूथपिक को डालें और फिर इसे निकालें। अगर आपकी टूथपिक गीली व मिट्टी लगी हुई निकलती है तो इसका अर्थ है कि आपके पौधों को पर्याप्त पानी मिल रहा है। लेकिन अगर वह सूखा व साफ निकल जाए तो इसका अर्थ है कि आपको अपने पौधों को अतिरिक्त पानी देने की जरूरत है।

क्राफट में इस्तेमाल
कई बार कुछ आर्ट एंड क्राफट की चीज बनाते समय छोटी जगह पर ग्लू लगाना पड़ता है। उस समय अगर आप ग्लू को हाथों से लगाती हैं तो वह फैल जाता है। ऐसे में आप टूथपिक की मदद लें।

नेलआर्ट में मदद

अगर आपको अपने नेल्स को सजाने का शौक है, लेकिन हर बार बाजार जाकर नेलआर्ट नहीं करवा सकतीं तो ऐसे में आप टूथपिक की मदद लें। टूथपिक की मदद से आप अपने नेल्स पर कई तरह के डिजाइन बनाकर अपने नाखूनों को अटैक्टिव बना सकती हैं।

household uses of toothpick,household tips,toothpicks uses,home improvement,household hacks ,टूथपिच्क्स, छोटी सी टूथपिक भी है  बेहद काम की  चीज, हाउसहोल्ड टिप्स

फिंगर फूड

घर में बच्चे अक्सर स्नैक्स व फ्रूट खाते समय अपने हाथ और कपड़े गंदे कर लेते हैं। ऐसे में अगर आप उनके खाने के उपर कलरफुल टूथपिक लगाती है तो इससे खाना देखने में भी कलरफुल लगता है और बच्चे इसे आसानी से खा पाते हैं।

कुकिंग में हेल्पफुल

आपको सुनने में शायद अजीब लगे लेकिन टूथपिक आपकी कुकिंग में भी मदद कर सकती है। दरअसल, अगर आप कुकिंग पॉट में खाना बना रही हैं तो ऐसे में आप अपने कुकिंग पॉट व लिड के बीच में एक टूथपिक रखें। इससे पॉट में से स्टीम आसानी से निकल जाएगी। इससे खाने का उबलकर नीचे गिरने की संभावना कम हो जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com