छिपकली से छुटकारा दिलाएगी रसोई घर में रखी ये चीजें, जानें उपाय

By: Kratika Tue, 09 June 2020 4:45:32

छिपकली से छुटकारा दिलाएगी रसोई घर में रखी ये चीजें, जानें उपाय

गर्मी के मौसम में छिपकली का घर की दीवारों पर दिखना आम बात है। बार-बार भगाने के बावजूद भी यह घर में लौट आती है।वैसे तो बाजार से इसे भगाने के लिए बहुत सी विषैली चीजें मिलती है लेकिन उन चीजो से यह मर जाती है, जो की हमे नहीं करना चाहिए । ऐसे में आप घर पर आसानी से मिलने वाली चीजों को यूज कर इसे मारने की जगह घर से भगा सकते है। तो चलिए जानते है उन चीजों उन चीजों के बारे में...

lizards,things used to get rid of lizards,household tips,home decor tips,removing lizard from home ,छिपकली को भगाने के तरीके, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स,आपके रसोई घर में रखी इन चीजो की मदद से भगाए छिपकली

कॉफी पाउडर

छिपकली को भगाने के लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू को मिक्स कर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाले इन गोलियों को उन जगहों पर रखें जहां छिपकली बार-बार आती हैं। इन्हें वहां रखने से जल्द ही छिपकलियों से छुटकारा मिलेगा।

मोर पंख


जब भी छिपकली भगाने की बात आती है तो उसके लिए मोर पंख का नाम सबसे पहले आता है। असल में छिपकली मोर पंख से डरती है। इसलिए जहां पर मोर पंख होता है वहां छिपकली कभी नजर नहीं आती है।

प्याज

प्याज में बहुत अधिक मात्रा में सल्फर पाया जाता है। इससे आने वाली दुर्गंध छिपकली सहन नहीं कर पाती है। ऐसे में प्याज को छिपकली भगाने के लिए यूज किया जा सकता है।

lizards,things used to get rid of lizards,household tips,home decor tips,removing lizard from home ,छिपकली को भगाने के तरीके, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स,आपके रसोई घर में रखी इन चीजो की मदद से भगाए छिपकली

काली मिर्च पाउडर

पानी में काली मिर्च के पाउडर मिलाएं। फिर इस पानी घर की उन सभी जगह पर छिड़काव करें। इसकी तेज स्मैल छिपकलियां सहन नहीं कर पाती। इसतरह वे घर से भाग जाती है।


अंडे के छिलके


3-4 अंडों के छिलके को इकट्ठा कर घर के कोने या उस जगह पर रखें जहां छिपकलियां ज्यादा आती है। इन्हें देखकर छिपकलियां डरती है।‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ इन छिलकों को 3- 4 हफ्तो में बदलते रहें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com