घर के वो कौने जो सफाई के दौरान अक्सर छुट जाते है

By: Megha Tue, 28 Aug 2018 6:52:58

घर के वो कौने जो सफाई के दौरान अक्सर छुट जाते है

घर की साफ़ सफाई करना बहुत जरूरी होता है। घर की नियमित तौर पर की गई साफ़ सफाई आपके साथ साथ आपके पूरे परिवार की सेहत पर असर डालती है। ऐसे में विशेषज्ञ के अनुसार घर के इन कौनो की सफाई होना बेहद ही जरूरी होता है। सफाई के दौरान घर के कुछ ऐसे हिस्से होते है छुट जाते है जिनसे गंदगी ज्यो की त्यों ही रहती है। इन हिस्सों की भी सफाई होना बहुत ही जरूरी है। तो आइये जानते है इन हिस्सों के बारे में....

* किचन कैबिनेट और रैक के ऊपरी हिस्से धूल और धुएं के कारण बहुत गंदे हो जाते हैं। इसके ऊपर भाप और धूल से गंदगी जम जाती है, जिसे साफ करने में बहुत मुश्किल आती है।

* किचन और बाथरूम के एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड के साथ ही इसकी खिड़की में भी धूल और तेल की परत चढ़ी होती है। इसे नियमित साफ करना बहुत जरूरी है।

household tips,tips to clean hidden spot,tips to care house ,साफ़,सफाई,घर की साफ़ सफाई,हाउसहोल्ड टिप्स

* गीजर के ऊपर कभी किसी का ध्यान नहीं जाता, जहां सालों से गंदगी की परत जमा होती रहती है।

* सोफे और दीवार की बीच की जगह में गंदगी जमा होती है। जगह कम होने से वहां की सफाई भी रोज नहीं हो पाती है। सोफा रोज हटाकर सफाई करना मुश्क‍िल होता है। ऐसे में कुछ दिन बाद-बाद इन्हें साफ करना चाहिए।

* घर की ऊंची खिड़कियों पर रोजाना सफाई कर पाना मुश्कि‍ल होता है, लेकिन यहां भी हर कुछ दिन में सफाई होती रहनी चाहिए।

* स्विच बोर्ड को हर रोज साफ करना चाहिए क्योंकि यहां कीटाणु आसानी से पनपते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com