ये 5 गिफ्ट्स आइडियाज गृहप्रवेश की पार्टी के लिए रहेंगे बेहतरीन ऑप्शन

By: Priyanka Thu, 30 Apr 2020 5:08:44

ये 5 गिफ्ट्स आइडियाज गृहप्रवेश की पार्टी के लिए रहेंगे बेहतरीन ऑप्शन

अपना मकान बनवाना हर किसी का सपना होता है। यह सपना पूरा होने पर लोग इस खुशी में करीबियों को शामिल करना चाहते हैं। मेहमान के तौर पर हमारा भी फर्ज बनता है कि उनका घर सजाने में उनकी मदद की जाए। आपका गिफ्ट ऐसा होना चाहिए जिसमें किसी उपलब्धि का जश्न हो। इसमें सकारात्मकता और अच्छा संदेश जाये। आपका गिफ्ट आपके दोस्त या रिश्तेदार के नए घर में शांति और सद्भाव का प्रतीक होना चाहिए। हम आपको ऐसे ही 5 आइटम बता रहे हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद का आइटम चुन सकते हैं!

house warming party,household tips,home decor tips,gifts in house warming party,grah pravesh ,गृह प्रवेश, गृहप्रवेश की पार्टी में दें ये 5 गिफ्ट्स , हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स

हाथी

सभी शास्त्र और पुस्तक इस बात को लेकर एकमत हैं नए घर के शुभारंभ में हाथी या हाथी का जोड़ा देना अत्यंत शुभ होता है। एक बड़ा कलात्मक हाथी जो चाहे चांदी-सोने का हो, पीतल या कांसे का हो, संगमरमर का हो या टेराकोटा का । । । वुडन का नक्काशीदार हो या फाइबर ऑप्टिक का, आप अपनी जेब के अनुसार चयन कर सकते हैं। > यहां तक कि हाथी की पेंटिंग भी शुभ होती है। शास्त्रों में हाथी को गृहस्थी, सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य,सौभाग्य और वैभव का प्रतीक माना गया है।

लैंटर्न


हाउस वॉर्मिंग पार्टी के लिए लैंटर्न को भी तोहफे के रूप में दिया जा सकता है। आप किसी ऐसे घर में जाएं जहां बड़ा बरामदा या बगीचा हो तो वहां भी लैंटर्न अच्छा लगेगा। देखिये लैंटर्न एक ऐसी चीज़ है जो किसी का घर रोशनी से भर देगा। तो आप इस बारे में भी सोचकर रखें। लैंटर्न अच्छा विकल्प हो सकता है।

house warming party,household tips,home decor tips,gifts in house warming party,grah pravesh ,गृह प्रवेश, गृहप्रवेश की पार्टी में दें ये 5 गिफ्ट्स , हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स

ड्रीम कैचर

आप उनको खूबसूरत सा ड्रीम कैचर भी दे सकते हैं। मार्केट में ईविल आई ड्रीम कैचर भी आते हैं। माना जाता है कि ये बुरी नजर से बचाते हैं वहीं नॉर्मल ड्रीम कैचर के लिए मान्यता है कि ये बुरे सपनों से बचाकर अच्छे सपने लाते हैं।

पुरानी यादों को सहेजने का बेहतरीन गिफ्ट


यह एक खास गिफ्ट है जिसे आप अपने प्रियजनों की गृह प्रवेश पार्टी में दे सकते हैं। इसमें लकड़ी का हाथ से बना हुआ फ्रेम होता है जिस पर आप जो भी लिखेंगे वो टेराकोटा एल्फाबेट में लिखा जाएगा। आप इस पर उनका नाम लिखकर और 5 फोटो अटेच कर उन्हें दे सकते हैं। यह बहुत सुंदर लगेगा।

अश्व

सात सफेद अश्वों की तस्वीर फेंगशुई में शुभ मानी जाती है। भारतीय शास्त्र भी कहते हैं कि किसी के घर की वास्तु पूजा में शामिल होना है तो घोड़े की तस्वीर भेंट में देना शुभ होता है। अगर घर के मालिक व्यवसायी हैं तब तो यह और भी शुभ है उनके लिए। अगर उनके घर में करियर की राह तलाशते बच्चे हैं तो यह तस्वीर उनके लिए मददगार होगी। नौकरीपेशा के लिए यह सामान्य रूप से लाभदायक है लेकिन बिजनेसमैन के लिए कमाल की शुभता लेकर आती है घोड़े की तस्वीर।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com