ये ट्रिक्स बनाएगी सफाई को बहुत आसान, दिखेगा आपकी मेहनत का पूरा असर
By: Ankur Mundra Thu, 07 Mar 2019 12:19:10
अक्सर देखा गया है कि हर गृहणी महिला की यही शिकायत होती है कि उनका पूरा समय घर की सफाई में ही चल जाता हैं। जी हाँ, एक हद तह यह बात सही है कि एक गृहणी महिला का पूरा समय घर के काम करने में ही व्यतीत हो जाता है और उन्हें आराम का समय नहीं मिल पाता हैं। ऐसे में आपको जरूरत है अपने काम को आसन बनाने की। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए है जो आपकी सफाई को आसान बनाएँगे और आपको अपने लिए समय मिल पाएगा। तो आइये जानते है इन ट्रिक्स के बारे में।
* पीतल के बर्तन
पीतल के बर्तनों की सफाई करने के लिए साबुन की बजाए कैचअप का इस्तेमाल करें। कैचअप से साफ करने पर पीतल के बर्तन जल्दी साफ हो जाते है।
* खिड़कियों की सफाई
बेकिंग सोडा और सिरके को मिक्स करके उसे खिड़कियों पर डालकर 15 मिनट तक छोड़ें दें। इसे बाद इसे साफ करें। आप खिड़कियों में नई चमक आ जाएगी।
* शटर की सफाई
शटर की सफाई करना सबसे मुश्किल काम होता है। कम समय में इसका साफ करने के लिए आप हाथों में जुराबें डालकर सफाई करें। इससे यह अच्छी तरह साफ भी हो जाएगी और समय भी बच जाएगा।
* बेकिंग डिशेस
बेकिंग डिशेस को साफ करने के लिए एल्युमीनियम फॉयल का इस्तेमाल करें। इससे यह अच्छी तरह साफ हो जाएगा।
* टॉयलेट की सफाई
टॉयलेट पेपर में सिरका लगाकर उसे कुछ देर के लिए सीट पर लगा दें। अब इसे निकाल कर पानी से साफ करें। इससे आपकी टॉयलेट नई जैसी दिखने लगेगी।
* स्टेनलेस स्टील
स्टेनलेस स्टील की चीजें जैसे फ्रिज, माइक्रोवेव आदि को साफ करने के लिए इन पर शेविंग क्रीम लगाएं। इससे इनके उपर लगे दाग-धब्बे भी साफ हो जाएंगे।
* सॉफ्ट फर्नीचर की सफाई
सॉफ्ट फर्नीचर को जल्दी साफ करने के लिए हाथों में रबड़ के दस्तानें पहनें। इसके बाद फर्नीचर को साफ करें।