कार की सफाई के घरेलू और आसान तरीके

By: Ankur Mon, 11 Dec 2017 3:48:21

कार की सफाई के घरेलू और आसान तरीके

आपने भले ही कितनी ही महंगी कार खरीदी हो जो देखने मे बहुत सुन्दर हो, आकर्षक हो लेकिन अगर आपने उसका ध्यान नहीं रखा तो एक दिन ये सुंदरता पूरी तरह गायब हो जाएगी। कार खरीदना आसान है लेकिन उसे हर समय सुन्दर बनाए रखना मुश्किल है। गाडी नई हो तो यूजर जरूर कुछ दिनो तक उसकी साफ-सफाई पर ध्यान देता है। कार की सफाई काफी बोरिंग और थका देने वाला काम होता है। साथ ही कई बार इतना कर लेने के बाद भी समझ नहीं आता है कि वर्कशॉप की तरह अच्छी सफाई और चमक कैसे लाई जाए। इतना ही नहीं, इसके लिए इस्तेमाल होने वाला सामान भी काफी महंगा होता है। आज हम आपकी इसी परेशानी को देखते हुए कुछ ऐसे उपाय लाये हैं जिन्हे अपनाकर आप भी अपनी कार को नई और चमकदार बना सकते हैं वो भी बिलकुल आसानी से। तो आइये जानते हैं इन उपायों को।

* हेयर कंडीशनर :

अपनी कार को धोते समय हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करें। आप पाएंगे, कि कार बिल्कुल ऐसी चमक उठेगी, जैसे कि नए-नए में उसका वैक्स लुक दिखता है। इतना ही नहीं, उसकी सतह पर पानी भी नहीं टिकेगा यानि कि रिपल रेन सर्फेस।

*
सॉफ्ट ड्रिंक से हटाएं गंदगी :

जब कभी लंबी दूरी में गाड़ी इस्तेमाल होती है तो उसकी विंड शील्ड्स को साफ करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। साथ ही गाड़ी पर डस्ट के कारण लकीरें धारियां और दाग-धब्बे आ जाते है। इसे साफ करने के लिए आसान तरीका है कि इन पर सॉफ्ट ड्रिंक कोला डाल दिया जाए। ऎसा करते समय बस ये ध्यान रखें, कि हुड प्वाइंट को सुरक्षित रखने के लिए विंड शील्ड के नीचे एक मोटा कपड़ा या तौलिया लगा दें। कोला में उठनेवाले बुलबुलों से जमी हुई डस्ट या मिट्टी की पर्त साफ हो जाएगी। बस अंत में कोला डालने के बाद उसे पानी से अच्छी तरह साफ कर लें अन्यथा बाद में उसकी चिपचिपाहट से गाड़ी पर फिर डस्ट या गंदगी चिपक सकती है।

tips to clean car,car care tips,car care,household tips ,कार की सफाई के घरेलू और आसान तरीके

* धूल की सफाई :

कार के बाहरी हिस्से पर जमी धूल को साफ करने के लिए कभी सूखे हुए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल न करें। इससे आपकी कार पर स्क्रैच पड़ सकता है और कार की चमक भी जा सकती है। इसलिए कार को पानी से धुलना ज्यादा सही होती है।

* वॉशिंग पाउडर का न करें इस्तेमाल :

अगर आप कार धोने के लिए वॉशिंग पाउडर, वॉशिंग सोप या आम शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं तो जरा ठहरिए। इनमें मौजूद हानिकारक रसायन कार का बाहरी रंग खराब कर सकते हैं। सफाई के लिए सिर्फ कारों के लिए बनाए गए खास शैम्पू का इस्तेमाल करें।

* विंडो क्लीनर से चमकाएं हेडलाइट्स :


अपनी गाड़ी की हेडलाइट्स की पॉलिश के लिए विंडो क्लीनर का इस्तेमाल करें और पुराने लेकिन नरम मोजे से थोड़ा रगड़कर साफ करें। फिर देखिए, हेडलाइट्स कैसे चमक उठेंगी। आप चाहें, तो हेडलाइट्स या गाड़ी के शीशे चमकाने में बेबी वाइप्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

* बेकिंग-सोडा :

कार क्लीनर-एक गैलन साइज का बर्तन लेकर उसमें एक चौथाई तक बेकिंग-सोडा डालें, इसमें एक चौथाई कप डिशवाशिंग लिक्विड और बर्तन को पूरा ऊपर तक पानी से भर लें। एक प्लास्टिक की बोतल में इस मिश्रण को डालें और अच्छी तरह मिला लें। जब भी कार को धोना हो, इस बोतल को हिलाएं और इसमें से मिश्रण 1 कप निकालें और 2 गैलन पानी के स्तर वाली बाल्टी में निकाल लें। अब इस बाल्टी को ऊपर तक हल्के गर्म पानी से भर लें और पानी को अच्छी तरह हिला लें। आपकी गाड़ी की सफाई के लिए घर का सस्ता और अच्छी क्लीनिंग सॉल्यूशन तैयार है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com