बरसात में कपड़ों का सूखना एक बड़ी समस्या, ले इन तरीकों की मदद

By: Ankur Tue, 17 Sept 2019 3:41:30

बरसात में कपड़ों का सूखना एक बड़ी समस्या, ले इन तरीकों की मदद

बरसात का कहर अभी भी जारी हैं जिसने सभी को परेशान करा हुआ हैं। खासतौर से उन गृहणियों को जिन्हें कपड़ों के सुखाने की चिंता सता रही हैं। जी हाँ, बरसात के इस मौसम में गृहणियों के सामने कपड़ों को सुखाने की बड़ी समस्या आती हैं और उनमें नमी की बदबू रह जाती हैं। इसके चलते कपडे धुलने के बाद भी बदबू मारते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से बरसात में कपड़ों के सूखने की यह बड़ी समस्या हल हो जाएगी। तो आयुये जानते है इन उपायों के बारे में।

drying of clothes,household,household tips ,कपड़ों का सूखना, घरेलू उपाय

नमक
कपड़ों के साथ कमरे में एक थैली में नमक भरकर रख दें जिससे नमक कपड़ों से मॉइश्चराइजर सोख लेगा और सूखने में मदद करेगा।

अगरबत्ती
जिस कमरे में कपड़े सूखने के लिए डालें वहां कोने में एक खूशबूदार अगरबत्ती जला कर रख दें। इसके धूएं से एक तो कपड़ों में से सीलन की बदबू दूर होगी दूसरा वे जल्दी सूख भी जाएंगे।

हैंगर का इस्तेमाल
कपड़ों को अलग-अलग हैंगर में लटकाकर कमरे में सूखने के लिए रखें और खिड़कियां-दरवाजे खोल दें। इससे हवा कपड़ों के आर-पार आसानी से पहुंचेगी और वे जल्दी सूख जाएंगे।

सिरका

कपड़ों को धोने से पहले 10-15 मिनट के लिए सिरके में डुबो दें। कुछ देर बाद हल्के हाथों मल कर धो लें। इससे कपड़ों का रंग भी नहीं निकलेगा और उनकी चमक भी बनी रहेगी। इसके साथ ही कपड़े से बदबू भी नहीं आएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com