क्लीनिंग करते समय बरतें सावधानियां, बचेंगी डस्ट एलर्जी से

By: Kratika Fri, 26 June 2020 08:38:43

क्लीनिंग करते समय बरतें सावधानियां, बचेंगी डस्ट एलर्जी से

अगर हाईजीन की बात करें तो घर की सफाई की बात सबसे पहले आती है।इसीलिए महिलाएं अपने घर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देती ही हैं। लेकिन अगर आप डस्ट एलर्जी से पीड़ित हैं तो घर की सफाई आपके लिए जंग का मैदान बन सकती है। ऐसी महिलाओं को गंदगी, धूल के कण आदि से काफी परेशानी होती है। अगर आप भी डस्ट एलर्जी से परेशान है तो ऐसे में जरूरी है कि क्लीनिंग करते समय कुछ सावधानियां जरूर बरतें। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे डस्ट एलर्जी के लिए कुछ जरूरी टिप्स...

cleaning tips,dust allergy,cleaning tips for those who has dust allergy,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, डस्ट एलर्जी ,डस्ट एलर्जी से है परेशान तो अपनाये ये टिप्स

वैक्यूम क्लीनर से करें सफाई

अगर आपको डस्ट से एलर्जी है तो झाड़ू की जगह वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। झाड़ू के कारण धूल काफी उड़ती है, जिससे आपको परेशानी हो सकती है। सप्ताह में दो बार वैक्यूम क्लीनर से फर्श और फर्नीचर को जरूर साफ करें।

सप्ताह में करें एक बार सफाई

एलर्जी से प्रभावित महिलाएं अपने घर को कम से कम साप्ताहिक रूप से साफ जरूर करें। लेकिन अगर आप एलर्जी से बचाव के लिए सफाई को लंबे समय तक टालती रहेंगी तो इससे धूल के कण जमा हो जाएंगे। जिससे बाद में क्लीनिंग करते वक्त काफी दिक्कत होगी।

cleaning tips,dust allergy,cleaning tips for those who has dust allergy,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, डस्ट एलर्जी ,डस्ट एलर्जी से है परेशान तो अपनाये ये टिप्स

बेडशीट रखें साफ

सप्ताह में एक बार लाइट और सुगंध-मुक्त डिटर्जेंट का इस्तेमाल करके बेडशीट को धोएं। इसके अलावा बेडशीट को अच्छे से धूप लगवाएं।

इस्तेमाल करें माइक्रोफ़ाइबर कपड़ा


घर के सामान पर लगी धूल को साफ करने के लिए डस्टर की जगह माइक्रोफ़ाइबर कपड़े का उपयोग करें। माइक्रोफाइबर को विशेष रूप से छोटे कणों को खींचने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। यह बिना किसी परेशानी से घर में मौजूद सारी धूल को साफ कर देगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com