इन 5 उपायों से घर की महक बनी रहेगी खुशनुमा, मिलेगा बदबू से छुटकारा

By: Priyanka Thu, 30 Apr 2020 4:46:29

इन 5 उपायों से घर की महक बनी रहेगी खुशनुमा, मिलेगा बदबू से छुटकारा

चाहे आप घर को कितना भी साफ क्यों न रखें, कुछ बदबू जाती ही नहीं है। ऐसे में आपको ऐसे रूम फ्रेशनर का सहारा लेना चाहिए जिससे आपको लंबे समय तक खुशबू मिले। बदबू के कई कारण हो सकते हैं, जैसे घर के अंदर धूप न आना। इसकी वजह से घर में बसी नमी से बदबू आने लगती है। अब समस्या इसी तरह की बदबू से छुटकारा पाने की है। कुछ आसान से तरीके हैं, जो उनका घर हमेशा महकाए रखेंगे।

fragrance in home,home decor,household tips,home smelling good ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स , घर को महकाने के लिए करें ये 5 उपाय

जैसमिन ग्रुप के फूल से महकाएं घर

विशेषज्ञ बताते हैं कि गर्मी में जो लोग खुशबूदार और सफेद फूलों को घर में जगह देना चाहते हैं वह जैसमिन ग्रुप के फूलों को चुनें। इसमें बेला, चमेली, चंपा, मोगरा और जूही शामिल है। यह पौधे खुशबूदार होने के साथ-साथ औषधीय गुणों से भरपूर हैं और खुशबूदार फूलों की रेंज 25-30 रुपये से शुरू होती है।

परफ्यूम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं आप

अगर आप बैड स्मेल को दूर करना ही चाहते हैं तो सबसे अच्छा उपाय है कि परफ्यूम यूज़ करें। दरअसल परफ्यूम का असर बहुत जल्दी से होता है। मान लीजिये आपके घर एकदम से कोई आने वाला हो। आपके पास अगर ज़्यादा समय नहीं है तो अच्छी ख़ुशबू वाले परफ्यूम को इस्तेमाल करें। इससे आपको जल्दी से बैड स्मेल का इलाज मिल जायेगा।

fragrance in home,home decor,household tips,home smelling good ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स , घर को महकाने के लिए करें ये 5 उपाय

रूम स्प्रे खुद बना लें

बाजार में मिलने वाले महंगे रूम स्प्रे, रूम को हमेशा महकाए रखने की जिम्मेदारी बिल्कुल नहीं लेते हैं। इनमें कई बार हानिकारक केमिकल भी मिले होते हैं। इसलिए थोड़ी कोशिश कीजिए और घर पर ही रूम स्प्रे बना लीजिए। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। इसके लिए आपको पानी, एल्कोहल, इसेंशियल ऑयल की जरूरत पड़ेगी। इन सबको मिलाकर उस समय घर में जरूर छिड़कें, जब कोई घर आने वाला हो या खुद को ही अच्छा महसूस कराने की जरूरत हो।

पोर्टुलाका


यह गर्म और सूखी जमीन में होता है। यह रंग-बिरंगे सुंदर फूलों वाला पौधा है, जोकि घास की तरह जमीन पर फैलता है। यह पौधा किसी भी तरह की मिट्टी में लगाया जा सकता है। गमले में लगाने वाले लोग पौधे को खिली धूप में रखें और गमले में पानी का रुकने की व्यवस्था करें। इसे रोज-रोज पानी देने की जरूरत नहीं है।

बेकार कैंडल आएगी काम


आपके घर पर बेकार कैंडल जरूर पड़ी होंगी। बात सेंटेड कैंडल की नहीं हो रही बल्कि साधारण कैंडल ही आपकी पूरी मदद करेगी। इसके लिए आपको कॉफी बीन्स की और जरूरत होगी।अब कॉफी बीन्स को एक कंटेनर या वास में रखकर इसके बीच में कैंडल रखनी होगी। अब कैंडल जलाते ही पूरे घर / रूम में कॉफी की भीनी-भीनी खुशबू फैलने लगेगी। ये घर को महकाए रखने का सबसे आसान और नेचुरल तरीका है। आपका घर निश्चित ही बदबू को पीछे छोड़ महक उठेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com