Navratri 2019: मातारानी की पूजा के लिए इस तरह तैयार करें थाली, यहां से ले इसके आइडियाज
By: Ankur Sat, 21 Sept 2019 2:13:06
नवरात्र का त्यौंहार आ चुका हैं और सभी सिकी तैयारियों में लगे हुए हैं। इन नौ दिनों में मातारानी के नै विभिन्न रूपों की पूजा की जाती हैं और उन्हें प्रसन्न किया जाता हैं ताकि उनका आशीर्वाद मिल सकें। इसके लिए घरों और मंदिरों में अच्छे से सजावट की जाती हैं और कई व्यंजन बनाए जाते है। इसी के साथ ही मातारानी की पूजा के लिए थाली को भी स्पेशल सजाया जाता हैं और आकर्षक बनाया जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए पूजा की थाली के कुछ स्पेशल और आकर्षक लुक लेकर आए हैं जिनसे आप टिप्स लेकर मातारानी की पूजा के लिए थाली को तैयार कर सकेंगी। तो आइये डालते है एक नजर इन आकर्षक थालियों पर।
कुंदन थाली
सिरामिक थाली
मार्बल थाली
गोटा फ्लावर थाली
मीनाकारी थाली