प्लास्टिक की ख़राब बोतलों से भी बनाई जा सकती है कमाल की चीजें, जानें और आजमाकर देखें
By: Ankur Mundra Wed, 13 Mar 2019 2:52:22
आपने अक्सर देखा होगा कि लोग पानी या कोल्डड्रिंक पीने के बाद प्लास्टिक की बोतलों को यहाँ-वहाँ फेंक देते हैं जो कि गलत बात हैं। ऐसे में या तो आप इन प्लास्टिक की बोतलों को नष्ट कर दे या फिर अपने घर की सजावट में काम में ले सकते हैं। जी हाँ, प्लास्टिक की ख़राब बोतलों का इस्तेमाल घर की कई कमाल चीजो को बनाने में किया जा सकता है। तो आइये जानें इसके बारे में और आजमाकर देखें प्लास्टिक बोतलों के इस्तेमाल का यह बेहतरीन तरीका।
* प्लास्टिक की बोतल को बीच में से काट कर उसमे मिटटी भर कर छोटे खूबसूरत पौधे लगा सकते है।
* बहुत सी ख़राब प्लास्टिक की बॉटल्स को इकट्ठा कर के उन्हें मन चाहे आकृति में ढाल कर एक सुन्दर सा लाइट झूमर बना सकते है।
* प्लास्टिक की बोतल को नीचे से हल्का हल्का काट कर। घर की सफाई करने का ब्रूम बना सकते है। जिससे घर के मोटे कचरे उठाने सहायक हो।
* इससे एक खूबसूरत गहनों को सजाने का स्टैंड भी बना सकते है।
* घर में पड़े खुल्ले पैसे भी इस पर्स में रख सकते है। यह दिखने में बोहत ही चोट होने के साथ साथ खूबसूरत भी लगेगा।
* घर में अक्सर पेंसिल पेन आसानी से नही मिल पाते है जिससे हम यहाँ वह रख कर भूल जाते है। बोतल से पेंसिल पेन रखने का पात्र बना ले जिसमे हर प्रकार के पेन, पेन्सिल और रबड़ रख सकते है।