आपके पुराने फर्नीचर को नया बनाएगा काम में लिया गया टी-बैग, और भी कई तरीकों से होता है इसका इस्तेमाल

By: Ankur Mundra Thu, 14 Mar 2019 3:14:50

आपके पुराने फर्नीचर को नया बनाएगा काम में लिया गया टी-बैग, और भी कई तरीकों से होता है इसका इस्तेमाल

सुबह की शुरुआत होते ही चाय की चाहत होना शुरू हो जाती हैं और कई लोग तो बिना चाय के अपने बिस्तर से उठना भी पसंद नहीं करते हैं। आजकल लोग टी-बैग वाली चाय पीना पसंद करते हैं जिसे कि काम में लेने के बाद फेंक दिया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि आपका फेंका गया ये टी-बैग आपके बहुत काम आ सकता है। जी हाँ, टी-बैग की मदद से आप अपने घर के कई काम आसान बना सकते हैं। आज हम आपको यूज किये गए टी-बैग के उन्हीं कामों के बारे में बताने जा रहे हैं।

* टी बैग्स से आप अपनी खिड़कियों के शीशे और ड्रेसिंग टेबल के आईने को भी साफ कर सकते हैं। यूज्ड टी बैग्स को खिड़कियों और ड्रेसिंग टेबल के शीशों पर रगड़ें, खिड़कियों और शीशे बिल्कुल नए जैसे हो जाएंगे।

uses of tea bags,tea bags for cleaning house,house cleaning tips ,टी-बैग, टी-बैग के उपाय, टी-बैग से फर्नीचर की चमक, साफ़-सफाई टिप्स, काम में लिए गए टी-बैग के उपयोग

* एक ड्राई टी बैग लें और अपने मनपसंद ऑयल की कुछ बूंदें डालें। आपका होम-मेड ऐयरफ्रेशनर तैयार है। इसे अपने कार, किचन या बाथरूम कहीं भी लगाएं।

* टी बैग्स को पानी में उबालें और कुछ देर के लिए ठंडा करें। अब इसमें एक नर्म कपड़े को भिगोएं और लकड़ी के फर्नीचर या फर्श को इससे साफ करें। सूखे कपड़े से पोंछ लें, फर्नीचर नए जैसे हो जाएंगे।

uses of tea bags,tea bags for cleaning house,house cleaning tips ,टी-बैग, टी-बैग के उपाय, टी-बैग से फर्नीचर की चमक, साफ़-सफाई टिप्स, काम में लिए गए टी-बैग के उपयोग

* बर्तनों से चिकनाई हटाना किसी युद्ध जीतने से कम नहीं है। जिद्दी दाग हटाने में बहुत मेहनत लगती है। पर टी बैग्स से आप ये काम भी आसानी से कर सकती हैं। सिंक में हल्का गर्म पानी और 2-3 यूज किए हुए टी बैग्स डालें। इससे बर्तनों की चिकनाई कम हो जाएगी और आपको बर्तन धोने में आसानी होगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com