दैनिक इस्तेमाल की इन चीजों में होता है धीमा जहर

By: Ankur Sat, 31 Mar 2018 4:53:35

दैनिक इस्तेमाल की इन चीजों में होता है धीमा जहर

वर्तमान समय में इंसान अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने लगा हैं। जिसके चलते इंसान अपनी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने लगा हैं। लेकिन इसके बाद भी इंसान का स्वास्थ्य बिगड़ ही जाता हैं। क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं। इन सबके पीछे है दैनिक इस्तेमाल आने वाली चीजें। जी हाँ हमारे द्वारा काम में ली जाने वाली कई दैनिक चीजें ऐसी हैं जो धीमे जहर के समान हैं और इंसान को धीरे-धीरे बीमार बना रही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही हानिकारक चीजों के बारे में बताने जा रहे जो दैनिक जीवन में बहुत काम में ली जाती हैं।

* नेल पॉलिश

नेल पॉलिश में ऐसे केमिकल्स पाए जाते हैं जो अग्नि अवरोधक होते हैं और इस केमिकल की वजह से शरीर के नर्वस सिस्टम और हॉर्मोन लेवल में बदलाव हो सकता है। साथ ही कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है।

* कॉस्मेटिक, शैंपू, हेयर जेल

हर दिन इस्तेमाल होने वाले कॉस्मेटिक्स, शैंपू, हेयर जेल और लोशन में पाराबेन नामक केमिकल पाया जाता है जिसकी वजह से शरीर में ऐस्ट्रोजन हॉर्मोन्स जैसे कई और हॉर्मोन्स बन सकते हैं।

poison,poisonous products,household tips ,नेल पॉलिश, कॉस्मेटिक, शैंपू, हेयर जेल, फास्ट-फूड रैपर, फिनाइल की गोलियां, परफ्यूम, कोलोन, एयर फ्रेशनर, टूथपेस्ट, साबुन, डिओडरेंट

* फास्ट-फूड रैपर

फास्ट फूड को लपेटने में इस्तेमाल होने वाला रैपर हो या फिर दाग-धब्बों को हटाने के लिए इस्तेमाल होने वाला सामान। इन सभी में PFAs यानी पर ऐंड पॉलिफ्लूरोएलकाइल सब्सटेंस पाया जाता है। इस केमिकल की वजह से बच्चों का इम्यून सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है और कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है।

* फिनाइल की गोलियां


कपड़ों को कीट-पतंगों से दूर रखने के लिए इस्तेमाल होने वाली फिनाइल की गोलियां या फिर टॉइलट को खुशबूदार बनाने में इस्तेमाल होने वाले डिओडराइजर में डिक्लोरोबेंजाइन केमिकल पाया जाता है जो शरीर में मौजूद थायरॉइड हॉर्मोन्स को प्रभावित करने के साथ ही कैंसर के खतरे को भी बढ़ाता है।

* परफ्यूम, कोलोन, एयर फ्रेशनर

हर दिन इस्तेमाल होने वाला परफ्यूम, कोलोन और एयर फ्रेशनर जैसे प्रॉडक्ट्स में फैलेट और फ्रेगरेंस केमिकल्स मिलाए जाते हैं। इन केमिकल्स की वजह से एक तरफ जहां पुरुषों की प्रजनन क्षमता और फर्टिलिटी प्रभावित होती है, वहीं दूसरी तरफ अस्थमा के लक्षणों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है।

* टूथपेस्ट, साबुन, डिओडरेंट

हर दिन इस्तेमाल होने वाला टूथपेस्ट, साबुन और डिओडरेंट जैसी चीजों में ऐंटीमाइक्रोबियल केमिकल पाए जाते हैं जो शरीर में मौजूद थायरॉइड और दूसरे हॉर्मोन्स को प्रभावित करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com